भाऊजी की क्लास… अब नहीं बचा है समय, जुट जाइए पढ़ाई में
संतनगर के स्कूलों में परीक्षा से पहले हर साल मार्गदर्शक सिद्धभाऊजी बच्चों के बीच जाते हैं। पढ़ाई के टिप्स देते हैं और सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करते हैं.. इस बार शुरूआत साधु वासवानी स्कूल के नंदवानी भवन से हुई है।
भोपाल. BDC News
परीक्षा का समय आ गया है। पूरे साल में जो पढ़ा है, यह उसकी अंतिम तैयारी करने का समय है। किस विषय को कितना समय देना है, यह हर विद्यार्थियों को अपने हिसाब से तय करना होगा,क्योंकि कौन से विषय में वह कमजोर हैं यह विद्यार्थी से बेहतर कोई नहीं जानता। परीक्षा के समय स्वस्थ रहना और केवल पढ़ाई ही लक्ष्य होना चाहिए।
साधु वासवानी स्कूल में आयोजित परीक्षा पूर्व तैयारी विषय पर सेमिनार में यह टिप्स मार्गदर्शक सिद्धभाऊ ने दिए। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के लिए स्वास्थ्य अच्छा होना आवश्यक है, इसलिए परीक्षा तक खान-पान का विशेष ख्याल रखें। केवल घर का बना हुआ खाना खाएं। सुबह व्यायाम और प्राणायाम करें। रात में जल्द सोए और सुबह जल्दी उठकर परीक्षा की तैयारी करें। मोबाइल से दूर रहें और लक्ष्य पर फोकस करें। परीक्षा के लिए जितना भी समय बचा है, उसके हिसाब से समय सारणी बनाएं। हर विषय के नोटस बनाकर पढ़ें।
सरल प्रश्न पहले करें
परीक्षा देने जाने से पहले भी तैयारी करनी होती है, पेन पेंसिल क्वालिटी का होना चाहिए। जाते समय प्रवेश पत्र देख लें। परीक्षा हॉल में आधा घंटे पहले पहुंचे, तनाव को दूर रखें और प्रश्न-पत्र हल करने की शुरूआत उन प्रश्नों से करें जो आपको अच्छे से आते हैं। पेपर से पहले होने वाली घबराहट स्वाभाविक हैं, लेकिन प्रार्थना करके, माता-पिता का आशीर्वाद लेकर जाएं। वैसे जिस विद्यार्थी की जितनी अच्छी तैयारी होगी, उसे उतनी कम घबराहट होगी।
केवल पढ़ाई लक्ष्य हो
सेमिनार की शुरूआत में शिक्षाविद विष्णु गेहानी ने कहा कि विद्यार्थी का लक्ष्य केवल और केवल पढ़ाई होना चाहिए। लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दें। सकारात्मक सोच के सोच लक्ष्य हासिल करने में अपनी पूरी ताकत लगा दें। कार्यक्रम का संचालन भावना कलवानी एवं आभार उप-प्राचार्या स्वाति कलवानी ने व्यक्त किया।