संतनगर Update

डागा की चुनौती… मां का दूध पिया है तो घुटने तुड़वाकर दिखाएं रामेश्वर

रविवार को कलखेड़ा जा रहा हूं मां की दूध पिया है

रामेश्वर की चुनौती पर डागा कलखेड़ा जा रहे हैं घुटने तुड़वाने !… डागा ने कहा है कि मैंने अपनी मां का दूध पिया है आ रहा हूं कलखेड़ा… मां को दूध पिया है तो घुटने तुड़वाकर दिखाएं रामेश्वर…

भोपाल। 20 नवंबर 2021 बीडीसी न्यूज

हुजूर विधानसभा क्षेत्र के नए हुजूर के कांग्रेसियों के घुटने तोड़ने के बयान पर पुराने हुजूर की प्रतिक्रिया चुनौती भरी आई है। कहा है, रविवार को कलखेड़ा आ रहा हूं मां का दूध पिया हो तो घुटने तोड़कर दिखाओ। बात कर रहा हूं विधायक रामेश्वर शर्मा और जितेंद्र डागा की। डागा ने भाजपा से रामेश्वर को विधानसभा टिकट मिलने के बाद टाटा कर दिया था और कांग्रेसी बन गए थे। स्वभाव से क्रांतिकारी मिजाज के डागा की प्रतिक्रिया भले अहिंसावादी बापू की पार्टी के सिपाही के सुर हो, लेकिन लहजा भाषाई मर्यादा को भूलने वाला है।

बता दें… कलखेड़ा की एक सभा में विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा था कि कांग्रेसी आएं तो घुटने तोड़ देना। शनिवार को पूर्व विधायक जितेन्द्र डागा ने कहा में कलखेड़ा आ रहा हूं अपनी मां का दूध पिया है तो मेरे घुटने तोड़ कर दिखाओ। हमने तो अपनी मां का दूध पिया है हम गलत लोगों का विरोध करेंगे, जनता को इनकी असलियत बताएंगे, यदि विधायक (रामेश्वर) ने अपनी मां का दूध पिया हो तो मेरे सामने आएं। डागा ने कहा है कि कांग्रेस गांधीजी के आदर्शों पर चलने वाली पार्टी है हम अहिंसावादी हैं लेकिन जिस तरह गांधीजी ने अंग्रेजों का सामना किया था हम हिंसा और आंतक फैलाने वालों का अहिंसावादी तरीके से ही विरोध करेंगे।

रामेश्वर शर्मा वे विधायक है, जिनके सुर कांग्रेसियों को लेकर हमेशा आक्रमक रहते हैं। वे आहे गवाहे… अपनी शब्दावली से बयानी हमला करते रहें हैं। भाषाई मर्यादा सियासत में इन दिनों वैसे भी कोई मायने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *