संतनगर Update

होगी एफआईआर ! ……न अनुमति ली, आधा अधूरा मॉस्क लगाया

राजधानी में कोविड गाइड लाइन का पालन न करने पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत 30 कांग्रेसियों पर एफआईआर की गई है। संतनगर में हुए प्रदर्शन में छह अधिक लोगों के एक जगह जमा होने। कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा आधे अधूरे या मॉस्क न लगाने पर भाजपा ने कहा है कि पुलिस को खुद संज्ञान लेना चाहिए और मामला दर्ज करना चाहिए। वहीं कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा- हमने गाइड लाइन का पालन किया। पुलिस ने कहा है कि- सोशल मीडिया में आई फोटो को संज्ञान लिया है। वैसे प्रदर्शन के दौरान पुलिस के जवान मौजूद थे।

हिरदाराम नगर। बीडीसी न्यूज
देशभर में पेट्रोल- डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेलों में मूल्य वृद्धि के खिलाफ संतनगर में भी कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने संतनगर पेट्रोल पंप एवं आकाश गार्डन के पास स्थित पेट्रोल पंप पर सांकेतिक विरोध किया।
आपको बता दे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि के खिलाफ कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए संतनगर में ब्लॉक अध्यक्ष नानक चंदनानी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस जनों ने पेट्रोल पंप पर महंगाई के विरोध में तख्तियां हाथ में लेकर विरोध जताया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद अशोक मारण, राम भाई मेहर माधू चांदवानी, राज़ मनवानी, घनश्याम लालवानी, जगदीश सांवले, राम लेखवानी, महेश गुरबानी मौजूद रहे।

महंगाई के लिए केन्द्र जिम्मेदार
विरोध प्रदर्शन अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। एक तरफ कोरोना के कारण आम आदमी संकट में है तो दूसरी तरफ आए दिन बढ़ रही महंगाई ने परेशान कर रखा है। चंदनानी ने कहा की मोदी सरकार के आने के बाद पेट्रोल पर 22 रुपए और डीजल पर 28 रुपए एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है, अगर केन्द्र सरकार केवल एक्साइज ड्यूटी कम कर दें और राज्य सरकार वैट तो पेट्रोल और डीजल कम से कम 30 रुपए से लेकर 40 रुपए तक सस्ती हो सकती हैं। प्रदर्शन में प्रवक्ता विनोद राय, आत्माराम सूर्यवंशी, सुरेश सिंगरोली, हेमंत मारण, गगन भार्गव, कैलाश मेहर शामिल रहे।

मामला दर्ज हो कांग्रेसियों पर
भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम बंसल ने कहा कि पुलिस को खुद संज्ञान लेना चाहिए। सभी पर 188 की कार्रवाई होनी चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग पालन न कर मॉस्क न लगाकर कांग्रेसियों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी निर्देशों को पालन नहीं किया है। कांग्रेसियों को समझना चाहिए कोविड है राजनीति के लिए बाद में काफी वक्त मिलेगा।
—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *