हराभरा संतनगर का लिया संकल्प, 21 सौ पौधों को रोपने की शुरूआत
– पर्यावरण की गोद मे है हमारा संतनगर इसलिए हमे और जिम्मेदार होना होगा
– संतनगर को हराभरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंग- रामेश्वर
– पर्यावरण दिवस पर गुलाब उद्यान में 125 पौधे रोपे गए
– 2100 ओर रोपने का संकल्प लिया संतनगर ने
हिरदाराम नगर। बीडीसी न्यूज
विश्व पर्यावरण दिवस पर संत हिरदाराम गुलाब उद्यान में विधायक रामेश्वर शर्मा की मौजूदगी में सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों और पत्रकारों ने पौधे रोपे। कोरोना योद्धा डॉक्टर्स एवं कोरोना काल मे लगातार पीड़ित मानवता की सेवा में जुटे समाज सेवियों का सम्मान भी किया गया।
रामेश्वर शर्मा ने कहा कि यह हमारा सौभग्य है कि राजा भोज द्वारा निर्मित बड़ा तालाब के लगभग 11 किलोमीटर भाग पर हमारा संत नगर स्थित है अर्थात संत नगर वासी हमेशा पर्यावरण की गोद मे रहते है । ऐसे में पर्यावरण के संवर्धन की ओर अधिक जिम्मेदारी हमारी बढ़ जाती है । श्री शर्मा ने कहा की बड़े तालाब के किनारे संत हिरदाराम जी साहिब के नाम से निर्मित इस गुलाब उद्यान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है ।
यह गुलाब उद्यान पर्यावरण की सौंदर्यता के दर्शन के साथ साथ रोजगार के नये अवसर भी उपलब्ध कराएगा । श्री शर्मा ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस अर्थात आज से आगामी 1 माह में यहाँ 2100 से 2500 पौधे रोपे जायेंगे साथ ही इन वृक्षो के बीच से एक पाथवे भी बनाया जाएगा । श्री शर्मा ने कहा कि संत हिरदाराम जी के नगर एवं उनके नाम से ही इस गुलाब उद्यान को हराभरा करने में हम सभी कोई कसर नही छोड़ेंगे ।
स्वच्छ भारत अभियान
रामेश्वर शर्मा ने कहा कि भारत के यशयस्वि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्पूर्ण भारत मे चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान पर्यावरण संवर्धन की दिशा में मिल का पत्थर है । आज़ादी के कई दशकों बाद भी इस दिशा में किसी ने नहीं सोचा ।
पर्यावरण प्रेमी है शिवराज
शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण के प्रति सदैव सजग एवं सक्रिय रहते है । नर्मदा सेवा यात्रा हो या प्रतिदिन पेड़ लगाने का मुख्यमंत्री का संकल्प निश्चित रूप से अनुकरणीय वंदनीय एवं प्रेरणा दायी कदम है ।
जितनो को खोया उतनो को बोया
एक अनूठी मिसाल कायम करते हुए विश्व पर्यावरण दिवस पर एयरपोर्ट रोड मुक्ति रथ सेवा समिति के पदाधिकारियों ने अलग-अलग स्थानों पर पौधारोपण किया। साथ ही उन पौधों को कवर्ड कैंपस में लगाया ताकि वह सुरक्षित रहे। आमतौर पर देखा गया है पौधा लगाना तो आसान होता है परंतु उसको संभालना और वृक्ष बनाना बहुत मुश्किल होता है।
एयरपोर्ट रोड मुक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष आनंद सबधाणी ने बताया कि अप्रैल और मई में हमने अपने एयरपोर्ट रोड, लालघाटी के कई साथियों को खोया है आज हमारी संस्था ने प्रण लिया है कि जितने भी लोगों को हमने अपनी संस्था के शव वाहन से मुक्ति धाम तक पहुंचाया है उन सभी के नाम से एक-एक पौधा लगाया जाएगा ताकि भविष्य में वह वृक्ष अपने परिवार वालों पर अपना आशीर्वाद की छाया बनाए रखें।
इन नामों से जाने जाएंगे पौधे
जिन पौधों का रोपण किया गया, उनके नाम स्वर्ग को प्राप्त करें अशोक आहूजा, रेलूमल ,सीमा देवी, पुष्पा जैन, संगीता विजयवर्गीय, प्रेमचंद पाहुजा, सुरेश वर्मा, अमर सिंह, रानी देवी, किशन मोतियानी, मोहिनी देवी एवं अन्य के नाम पर रखा गया। कार्यक्रम में भरत कुमार, विनोद राजानी, मोहन तनेजा आदि ने श्रमदान किया।