भोपाल. BDC NEWS
लाइफ लाइन स्कूल में साइंस एग्जिबिशन का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न मॉडल बनाकर अपनी विज्ञान संबंधी समझ रखी।
इस अवसर पर अध्यक्ष भोले का दरबार के हीरो इसरानी ने कहा कि आज के बच्चों में वैज्ञानिक तकनीक की अपार क्षमता है, विज्ञान के बिना हमारा जीवन असंभव है। बच्चे अपना लक्ष्य को पाने के लिए आगे बढ़े, इसमें शिक्षक की बच्चों के ऊपर भरपूर सहयोग होना चाहिए।
कार्यक्रम में स्कूल की संचालिका किरण वाधवानी, नानक दादलानी, प्रभुदास मूलचंदानी, अशोक तनवानी, मधु घनश्यानी, प्रवीण होतवानी, रवि लालवानी, ललित अजीत व अन्य गणमान्य नागरिक एवं अभिभावक मौजूद रहे।
Bhopal News & Daily Updates