संतनगर Update

नारायण कल्याण समिति की अध्यक्ष किरण और गुरूदास सचिव बने

द्विवार्षिक चुनाव में कार्यसमिति के नाम हुए तय

हिरदाराम नगर। BDC NEWS

नारायण आध्यात्मिक धार्मिक सामाजिक कल्याण समिति संतनगर का समाजसेवी किरण वासवानी को अध्यक्ष और गुरूदास रामचंदानी को सचिव बनाया गया है।

समिति के संस्थापक सुशील वासवानी, मुख्य सलाहकार शंकर आसुदानी व सदस्यों की सहमति से द्विवार्षिक चुनाव में इन नामों को चयन किया गया। कार्यसमिति में नानक दादलानी, जानकीलाल चंगलानी को उपाध्यक्ष, रमेश लालवानी को कोषाध्यक्ष, दयाल दास चंगलानी को आडिटर, दयाल गोकलानी केा संयुक्त सचिव के रूप में शामिल किया गया है। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में देवीदास उत्तम चंदानी्र असुदोमल लच्छवानी, नारी तनवानी, हरीश चेलानी, वासदेव टिलवानी, अनिल टिलवानी, विष्णु नाथानी को शामिल किया गया है। मोनिका हरचंदानी को प्रवक्ता और सुरेश कुमार वासवानी, नरेश वासवानी को सलाहकार चुना गया है।

बता दे, नारायण आध्यात्मिक धार्मिक सामाजिक कल्याण समिति संतनगर दादा नारायण दास वासवानी के नाम पर बनाई गई है, जो होम्योपैथिक चिकित्सालय, कमजोर परिवारों को राशन और दवाइयों को वितरण करती है। सिलाई केन्द्र का संचालन कर रही है, जनेऊ संस्कार, सत्संग और सामाजिक कार्यक्रम करती है। समिति के संस्थापक सुशील वासवानी ने कहा कि नारायण सेवा के काम प्रशंसनीय हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *