संतनगर में गणेशजी को दी विदाई
विसर्जन घाट पर दिनभर मूर्तियों विसर्जित
हिरदाराम नगर। BDC NEWS
अगले बरस तू जल्दी आ का आग्रह श्रद्धालुओं ने भगवान गणेशजी से विदाई देते हुए किया। संतनगर के श्री झूलेलाल विसर्जन घाट पर सुबह से प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया थाए जो देर रात तक चला विसर्जन घाट पर चला। बड़ी संख्या में लोग सिरों पर गणपति की प्रतिमा रखकर घाट पहुंचे। बड़ी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए खास इंतजाम किए गए थे। नगर निगम और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी रही। विसर्जन के दौराना कोरोना गाइड लाइन का पालन किया।