संतनगर Update

150 कंबलों का झुग्गी बस्तियों में वितरण

– मुस्कान क्लब ने सेवा कार्य किए

हिरदाराम नगर। BDC NEWS
मुस्कान क्लब जरूरतमंदों को कंबलों का वितरण कियाञ क्लब के अध्यक्ष नानक चंदनानी की अध्यक्षता में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले 150 रहवासियों को कंबल का वितरण किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से क्लब के सदस्य नरेश पारदासानी मनोहर विधानी लखमीचंद नरियानी राज मनवानी अशोक टेकवानी हरिश मोटवानी मंघाराम मेघवानी हरिश मेहरचन्दानी कमल प्रेमचदानी मुलचंद विधानी राजेश दामानी महेश गुरबानी ह कमलेश देवानी आत्माराम सूर्यवंशी जगदीश सांवले प्रकाश विधानी रुकमणी नाथ धिरज गोस्वामी प्रमुख रूप से मौजूद थे।
चंदनानी ने कहा कि हमारा सदैव यही प्रयास है की हम ज्यादा से ज्यादा गरीबों की सेवा करते रहे। हमारे दिन की शुरुआत सेवा कार्यों से हो। हमारा यही कार्य ठंड को देखते हुए लगातार आगे भी अलग-अलग बस्तियों में जाकर चलता रहेगा। पारदासानी ने कहा कि इस प्रकार की सेवाएं करने से मन को सुकून मिलता है। क्लब के सदस्य मूलचंद विधानी ने कहा कि गरीब एवं असहाय की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य है।
राज़ मनवानी और हरीश मोटवानी ने कहा की ठंड को देखते हुए अन्य सामाजिक संस्थाओं को आगे आकर मुस्कान क्लब की तरह सेवा कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन महासचिव मनोहर विधानी ने किया तथा आभार क्लब के सलाहकार लखमीचंद नरियानी ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *