संतनगर Update

युवा विभाजन की पीड़ा बुजुर्गों से जाने-सबनानी

– चालीहा उत्सव में महाआरती हुई

हिरदाराम नगर।
भगवान झूलेलाल चालीहा साहब समिति, संतनगर द्वारा आयोजित सिंधू स्मृति दिवस पर चालीहा साहब के उपलक्ष्य में महाआरती का आयोजन किया। न्यू बी-10 स्थित चालीहा साहब मंदिर प्रागंण में किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महासचिव भगवानदास सबनानी ने कहा कि सिंधू स्मृति दिवस को अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभाजन की पीड़ा झेलने वाले भारत के लिये 14 अगस्त विभीषिका स्मृति दिवस घोषित करने से यह महत्वपूर्ण दिन मनाया जायेगा । विभाजन की पीड़ा कभी भुला नहीं सकते । विभाजन की युवा पीढ़ी बुजुर्गो से जाने कि कितने सारे कष्टों एवं समस्याओं को झेलते हुये भारत को सशक्त बनाने में तन, मन, धन से समर्पित सेवायें दे रहे हैं ।
सबनानी ने महाआरती करते हुये, अखण्ड ज्योति एवं भगवान झूलेलाल के चरणों में नमन कर बताया कि सिंधू सभ्यता, संस्कृति एवं मातृभाषा के संवर्धन हेतु हमेशा ईष्टदेव भगवान झूलेलाल को प्रेरणा स्वरूप याद किया करें । उन्होंने उपवास धारियों को बधाई देते हुये मंदिर समिति के प्रमुख साबू रीझवानी की प्रशंसा की। रीझवानी ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखे। कार्यक्रम में दतिया से आए समाजसेवी राजकुमार कुकरेजा, विशिष्ट अतिथि अर्जुनदास देवनानी तथा सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, संतनगर इकाई के अध्यक्ष राजेश बेलानी ने समिति के समस्त पदाधिकारियों, उपवास धारियों तथा झूलेलाल के भक्तों को बधाई दी।
महा आरती में सुंदर आरती जाने वाले प्राची रीझवानी, जियालालवानी तथा कविता मूलानीको प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार से प्रोत्साहित किया। विशेष पुरस्कार स्वरूप झूलेलालजी की प्रतिमा देकर शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। वहीं भगवान झूलेलाल की सुंदर मूर्ति बनाने वाले 9 प्रतियोगियों को भी पुरस्कृत किया गया, जिसमें जन्नम वाधवानी, प्राची नागदेव, चारू गुलानी, हैं। समिति के महिला विंग की चेयरमेन प्राचार्या किरण वाधवानी ने मूर्ति बनाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया।

चालीहा का समापन
24 अगस्त को होगा
हिरदाराम नगर। झूलेलाल चालीहा साहब महोत्सव का समापन 24 अगस्त संत सिद्धभाऊ व सिंधी संतों की मौजूदगी में होगा। सिंधी मेला, सिंधी लोक संगीत का विशेष कार्यक्रम होगा । सांई लख्मीगिरी साहिब एवं सांई बन्टीगिरी साहिब अपना आशीर्वाद प्रवचन देंगे । बहिराणा साहब की ज्योति उल्हास नगर मुंबई के गादीनशिन सांई गिरीश लाल प्रज्ज्वलित कर करेंगे । कार्यक्रम में मुख्य अतिथ भगवानदास सबनानी महासचिव भाजपा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी हीरो ज्ञानचंदानी करेंगे। विशेष अतिथि माधु चांदवानी-महा सचिव पूज्य सिंधी पंचायत और नानक चंदनानी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस, जगदीश असनानी प्रदेश सचिव कांग्रेसकमेटी होंगे। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे झूलेलाल मन्दिर एच वार्ड में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *