धर्म

Holi 2025 : Tips For Eye Care खूब खेलें रंग, लेकिन आंखों और त्वचा का रखें ख्याल

साफ पानी से आंखों को धो लें

चश्मा या सनग्लासेज पहनें

  • होली खेलने से एक या दो दिन पहले चेहरे पर अच्छे से मॉइस्चराइजर लगाएं. नारियल का तेल, बादाम का तेल, या फिर कोल्ड क्रीम लगाना फायदेमंद होता है. यह त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है, जिससे रंग आसानी से निकल जाते हैं.
  • धूप में होली खेलने जा रहे हैं तो सनस्क्रीन लगाना न भूलें. कम से कम SPF 30 वाली सनस्क्रीन लगाएं ताकि सूरज की किरणों से त्वचा को बचाया जा सके.
  • बालों में भी हल्का तेल लगा लें. नारियल का तेल या जैतून का तेल लगाना आपके बालों को रंगों से होने वाले नुकसान से बचा सकता है.
  • ढीले और पूरे कपड़े पहनें जो रंगों से आसानी से गंदे न हों. खासकर केमिकल वाले रंगों से बचने की कोशिश करें. प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल करें.
  • होली खेलने के बाद सबसे पहले त्वचा पर लगा तेल को हटाने के लिए नारियल के तेल या बेसन के पेस्ट से हल्के हाथों से मालिश करें.
  • तेल निकालने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. सख्त रगड़ने से बचें. आप हल्के फेसवॉश का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
  • होली के रंगों से होने वाली जलन या खुजली को कम करने के लिए एलोवेरा जेल काफी फायदेमंद होता है.
  • होली खेलने के बाद चेहरे पर गुलाब जल या ठंडे दूध का इस्तेमाल करें. इसके बाद चेहरे पर मॉइस्चराइजर या कोल्ड क्रीम लगाना न भूलें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *