Tikamgarh Los Election : स्ट्रांग रूम में एलईडी बंद, कांग्रेस ने क्या जताई आशंका
कांग्रेस ने लापरवाही बरतने का लगाया आरोप
भोपाल, BDC NEWS 01 मई, 2024
Tikamgarh Los Election : टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में हुये मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखा गया है। स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम मशीनों के साथ गड़बड़ी की आशंका जताते हुये टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी पंकज अहिरवार ने शासन-प्रशासन पर सवाल खड़े किये हैं। चूंकि वर्तमान में भाजपा सांसद रहे वीरेन्द्र खटीक वहां अहिरवार के प्रतिद्वंति हैं।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता और टीकमगढ़ लोकसभा के मीडिया प्रभारी बनाये गये अवनीश बुंदेला ने बताया कि विश्वस्त सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि टीकमगढ़ में लोकसभा के मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में पूरी सुरक्षा के साथ रखा गया है, लेकिन जहां मशीनें रखी गई हैं आज वहां की एलईडी लगभग 4 घंटे तक बंद रहीं, जिसकी शिकायत करने के बाद वे पुनः चालू की गई। जाहिर है कि स्ट्रांग रूम में रखी मशीनों के साथ गड़बड़ी करने के उद्देश्य से भाजपा और वहां के लोकसभा प्रत्याशी वीरेंन्द्र खटीक के इशारे पर किये जाने की आशंका है।
बुंदेला ने बताया कि टीकमगढ़ के लोकसभा प्रत्याशी अहिरवार द्वारा इस संबंध में कलेक्टर को फोन लगाकर संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई रिस्पांस नहीं दिया। ऐसे में यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि एलईडी बंद करने की घटना से प्रशासन द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम दिये जाने की साजिश तो नहीं रची जा रही है।
बुंदेला ने टीकमगढ़ कलेक्टर सहित शासन-प्रशासन से मांग की है कि इस घटना को संज्ञान में लेकर जांच की जाये, दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाये और भविष्य में ऐसी स्थिति न बने इसके निर्देश वहां तैनान अधिकारी कर्मचारी को दिये जाये।