मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश न्यूज बुलेटिन BDC @7PM

लोकायुक्त की नियुक्त अवैध: कांगेस
भोपाल:
मध्य प्रदेश लोकायुक्त की नियुक्ति प्रक्रिया पर विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सवाल खड़े किए हैं। सीएम को पत्र लिखकर नियुक्ति प्रक्रिया को अवैध बताया है। शनिवार को जारी अधिसूचना को तत्काल निरस्त कर लिखित सूचना देने को कहा। सिंघार न ेकोर्ट जाने की चेतावनी दी। मध्य प्रदेश के नए लोकायुक्त जस्टिस सत्येंद्र कुमार सिंह होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने शनिवार को उनकी नियुक्ति को लेकर आदेश जारी किए। वह मौजूदा लोकायुक्त नरेश कुमार गुप्ता की जगह प्रभार संभालेंगे।


जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल की धमकी दी
भोपाल:
मध्य प्रदेश के जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल की चेतावनी दी है। जूडा मासिक स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर 11 मार्च तक काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। उनका कहना है कि एक साल से स्टाइपेंड में वृद्धि नहीं हुई है। इसको लेकर जूडा ने काली पट्टी बांधकर काम करने का निर्णय लिया है। इसके बाद भी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो उन्होंने कड़ा फैसला लेने की चेतावनी दी है।


पेपर बिगड़ने पर जहर खाया युवक ने
उज्जैन :
देपालपुर के समीप अरनिया गांव में रहने वाले माखनसिंह पिता वासुदेव राठौर (16) ने परसों अपने खेत पर जहर खा लिया था। इसे गंभीर हालत में उज्जैन लाया गया तथा निजी अस्पताल में उपचार दिया जा रहा था। मृतक के भाई सचिन ने पुलिस को बताया कि वह कक्षा 9वीं में पढ़ रहा था और परीक्षा में पेपर ठीक से नहीं होने के कारण तनाव में चल रहा था। इसी वजह से उसने जहर खाया था। पुलिस ने बयान दर्ज करने के बाद रविवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।


महिला ने खुद को आग लगाकर जान दी
भोपाल।
राजधानी में 22 वर्षीय महिला ने सुसाइड कर लिया। कहा जा रहा है उसकी एडिटेड फोटो एक युवक ने वायरल कर दी थी, जिसकी थाने से लेकर साइबर सेल तक शिकायत की गई। लेकिन, कार्रवाई नहीं हुई तो महिला ने खुद को आग लगा ली। महिला के पति की 3 साल पहले मौत हो चुकी है। तब से वह अपनी 3 साल की बेटी के साथ बाणगंगा इलाके में रह रही थी। मामले में टीटी नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *