MP शासकीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी महंगाई भत्ते में इजाफा
भोपाल. भोपाल डॉट कॉम
मध्यप्रदेश के शासकीय कर्मचारियो के लिए यह खुशखबरी है। वित्त विभाग ने मंहगाई भत्ते में चार प्रतिशत का आदेश जारी कर दिया है, जिसका लाभ जुलाई 2023 से मिलेगा। एरियर का भुगतान तीन किश्तों में किया जाएगा।
वित्त विभाग ने 14 मार्च 2024 को मंहगाई भते में वृद्धि को लेकर पत्र जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि सातवें वेतनमान में प्रचलित मंहगाई भत्ता की दर 38% में 4 % की वृद्धि की गई है। 42% मंहगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा था, जिसमें चार प्रतिाशत वृद्धि की गई है अब 46 प्रतिश मंहगाई भत्ता मिलेगा। वृद्धि का भुगतान अप्रैल 2024 से किया जाएगा। एक जुलाई 2024 से 29 फरवरी तक का एरियर तीन किश्तों में जुलाई, अगस्त और सितंबर में मिलेगा। एक जुलाई 2023 से 29 फरवरी 2024 के दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारियों और मृत कर्मचारियों के नामांकित सदसयों को एक मुश्त भुगतान किया जाएगा।