एमपी सीएम, बीजेपी के बंटी पर मामला हो दर्ज, छिंदवाड़ा कलेक्टर हटाए जाएं: कांग्रेस
Written By: Asha Tiwari
भोपाल, BDC NEWS
कांग्रेस का आरोप है, संवैधानिक पद पर बैठे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रत्याशियों आचार संहिता का खुला उल्लंघन कर मतदाताओं को प्रभावित करने का कृत्य कर रहे हैं, जो आचार संहिता का उल्लंघन है।
मामले में प्रदेश कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने चुनाव आयोग को एक शिकायती पत्र सौंपा है, जिसमें कहा गया है कि भाजपा द्वारा लगातार छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में अनियमितताएं की जा रही हैं। जिसकी शिकायत कांग्रेस लगातार कर रही है, लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी/कलेक्टर छिंदवाड़ा शीलेन्द्र सिंह बीजेपी के एजें के रूप में काम कर रहे हैं।
शनिवार 6 अप्रैल, 2024 को एसडीलॉन नागपूर रोड़ छि’न्दवाडा मध्यप्रदेश में राष्ट्र स्तरीय सामूहिक विवाह मुख्य अतिथि डॉ. मोहन यादव, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश एवं लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू की अध्यक्षता में सम्पन्न होने जा रहा है, जिसमें आमंत्रण पत्र में स्पष्ट प्रकाशित है कि प्रत्येक जोड़े को एक-एक मोटर साइकल जिसकी कीमत कीमत 1.50 लाख रूपये है दी जाएगी। सम्मेलन में सभी जोड़ों को एक-एक लाख का ग्रहस्थी का सामान व जेवर दिया जा रहा है, सम्मेलन में एक लाख मतदाता उपस्थित रहेंगे।
विवाह कार्यक्रम के टीवी एवं पेपर में विज्ञापन में लकी ड्रा के माध्यम से चुने हुए जोड़ों को कार देने का भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है। कार्यक्रम के अध्यक्ष भाजपा प्रत्याशी होने से स्पष्ट है कि कार्यक्रम भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन देने के उद्देश्य से किया जा रहा है, जो कि सीधे सीधे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
कांग्रेस ने राष्ट्र स्तरीय सामूहिक विवाह सम्मेलन को स्थगित करने और जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह को तत्काल हटाने की मांग की है। साथ ही लोकसभा प्रत्याशी विवेक साहू बंटी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है।