Jageshwar Nath Dham Corridor 100 करोड़ से बनाया जाएगा
कॉरिडोर को लेकर संस्कृति मंत्री ने बैठक ली, प्रजेंटेशन देखा, कॉरिडोर स्थल का जायजा लिया
दमोह. रंजीत अहिरवार. BDC MEWS
Jageshwar Nath Dham Corridor : दमोह जिले के बांदकपुर के जागेश्वर नाथ धाम में 100 करोड़ की लागत से कॉरिडोर बनाया जाएगा. इसे लेकर बांदकपुर में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, पशुपालन मंत्री लखन पटेल सिंह शामिल हुए। बैठक में प्रेजेंटेशन के माध्यम से कॉरिडोर की संरचना को बताया गया।
जागेश्वर नाथ मंदिर परिसर में विशाल कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा. करीब एक अरब की लागत से तैयार होने वाले कॉरिडोर को लेकर शुक्रवार को बांदकपुर में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने बैठक ली और प्रेजेंटेशन के जरिये कॉरिडोर की संरचना को समझा.
13वें ज्योतिर्लिंग के रूप में विख्यात बांदकपुर के जागेश्वर नाथ धाम का महाकाल लोक की तर्ज पर कॉरिडोर का निर्माण शीघ्र ही शुरू होगा. बांदकपुर के जागेश्वर नाथ धाम जल्द बनेगा बांदकपुर जागेश्वर धाम कॉरिडोरइसके अलावा मंदिर कमेटी के सदस्यों के साथ सभी लोगों ने समूचे क्षेत्र का भ्रमण किया व कॉरिडोर के संबंध में जानकारी ली.
गौरतलब है कि 350 वर्षों से भी अधिक पुराने जागेश्वर नाथ मंदिर का शिवलिंग स्वयंभू प्रकट माना जाता है. मंदिर का निर्माण बालाजी राव चांदोरकर ने 17 वीं शताब्दी में कराया था. बुंदेलखंड ही नहीं समूचे मध्य प्रदेश व देश भर से वर्ष भर श्रद्धालुओं का यहां पर आना होता है. वक्त की मांग के साथ मंदिर परिसर को सुव्यवस्थित करने के लिए कॉरिडोर निर्माण की मांग उठती रही है.
कुछ इस तरह बनेगा कॉरिडोर
कॉरिडोर में ऋषि मुनियों की प्रतिमाएं, विभिन्न देवालयों के निर्माण, विशाल पार्किंग की व्यवस्था, शादी विवाह व अन्य मांगलिक अवसरों के लिए परिसर और धर्मशाला, यात्रियों के विश्राम के लिए प्रथक से धर्मशाला, परिक्रमा मार्ग, व्यवस्थित बाजार व आगम निगम प्रवेश द्वार के साथ कुछ अन्य इमरजेंसी द्वारों का निर्माण किया जाएगा. मंदिर की दीवार से सटकर बनाई गई दुकानों को अन्यत्र बाजार में स्थापित किया जाएगा.
बैठक में ये लोग रहे उपस्थित
बैठक में हटा विधायक उमा देवी खटीक, प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि व मंदिर ट्रस्ट कमेटी के लोग उपस्थित थे.
पांच चरणों में बनेगा कॉरिडोर
”प्रसन्नता का विषय है कि बांदकपुर में एक व्यवस्थित कॉरिडोर का निर्माण करीब 100 करोड़ की लागत से किया जाएगा. इसका काम पांच चरणों में होगा. इसके लिए आज प्रेजेंटेशन के माध्यम से कॉरिडोर की संरचना को देखा है. लोगों ने इसकी प्रशंसा की है, यह अच्छा कार्य होने जा रहा है.”
धर्मेंद्र लोधी, मंत्री, पर्यटन एवं संस्कृति
– भोपाल डॉट कॉम दमोह