दमोह कलेक्टर देंगे ढाई-ढाई हजार, जाने क्या करना है आपको
‘Damoh Will Vote’ ‘दमोह करेगा वोट’ लिखे टैगलाइन पर संदेश…. दमोह जिल को वोटिंग में नंबर वन बनाने, कलेक्टर की पहल देंगे इनाम
लेखक: रंजीत अहिरवार
‘Damoh will vote’: ‘दमोह करेगा वोट’ – टैगलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान का प्रतिशत बढ़ाने कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने ‘संदेश लिखो इनाम पाओ’ की पहल की है। सोशल मीडिया हैंडल पर या दमोह हेल्पलाइन (07812350300) पर व्हाट्सप्प के जरिए अपने संदेश भेज सकते है।
दो लाइन में लिखें संदेश
कलेक्टर नेकहा हैं जिले में दमोह करेगा वोट टैगलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं। 26 अप्रैल 2024 को दमोह जिला मतदान में नम्बर वन बने, इसके लिए अधिकतम 2 लाइन में मतदाताओं के लिए प्रेरक संदेश बनाये। आप संदेश हिंदी या स्थानीय बोली में बना सकते हैं। चुने गए हर मतदान संदेश को मिलेगा ढाई हजार रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा, एवं संदेश को पूरे जिले में प्रसारित किया जायेगा।
16 अप्रैल तक भेजें संदेश
कलम उठाइये और जल्दी से भेज दीजिए, कलेक्टर दमोह के सोशल मीडिया हैंडल पर या फिर दमोह हेल्पलाइन (07812350300) पर व्हाट्सप्प के जरिए अपने संदेश भेजें। 16 अप्रैल 2024, की शाम 05 बजे तक संदेश भेजना है याद रखना।