मध्य प्रदेश

दमोह पुलिस की बड़ी कामयाबी… छह कट्‌टे, छह कारतूस जब्त, पांच गिरफ्तार

  • 6 कट्टा, 6 कारतूस सहित पांच आरोपित गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक सोमवंशी ने किया खुलासा…

दमोह.BDC News रंजीत अहिरवार

दमोह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से देसी कट्टे, कारतूस बरामद किए हैं। साथ ही न्यायालय से आरोपियों का रिमांड भी लिया है।

पुलिस अधीक्षक सोमवंशी ने गुरूवार दोपहर सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का खुलासा कर बताया कि तीन देसी कट्टा 315 बोर के मय कारतूस सहित कीमत करीब 24000 तथा तीन देसी कट्टा 12 बोर के मय तीन कारतूस सहित कीमत 16000 की जप्ती बनाकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.

गिरफ्तार आरोपितों में नीलेश लोधी निवार बक्सवाहा, कमलेश रैकवार समन्ना, शैलेंद्र दांगी रानीपुरा रहली, बृजेंद्र सिंह राजपूत ग्राम क्षीर रहली और अरविंद उर्फ धर्मेंद्र दांगी 35 वर्ष, बमूरा थाना रैली से पूछताछ के दौरान 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपितों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सोमवंशी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के निर्देशन में सीएसपी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में तथा थाना कोतवाली आनंद राज के नेतृत्व में एएसआई राकेश पाठक (प्रकरण के विवेचक), प्रधान आरक्षक 195 सूर्यकांत पांडे, 697 घासीराम, 86 महेश यादव, 528 देवेंद्र रैकवार, आरक्षक 06 आकाश पाठक, 228 नरेंद्र पटेरिया, आरक्षक 274 प्रदीप शर्मा, आरक्षक 260 बृजेंद्र मिश्रा और साइबर सेल से प्रधान आरक्षक सौरभ टंडन तथा राकेश अठिया, रोहित व मयंक दुबे का विशेष योगदान रहा.

-भोपाल डांट काम दमोह ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *