कृषि मंडी में गल्ला व्यापारी अध्यक्ष का रोका रास्ता की अभद्रता
- कारोबारियों ने दी मंडी बंद करने की चेतावनी
- मंडी प्रशासन ने पुलिस को बुलाया
दमोह. रंजीत अहिरवार BDC NEWS
दमोह जिला कृषि उपज मंडी के गल्ला व्यापारी संघ अध्यक्ष नरेंद्र बजाज के साथ गुरुवार दोपहर खरीदी के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने अभद्रता कर दी। उनके बुलाने पर अनाज खरीदने पहुंचे अन्य सभी व्यापारी एकत्रित हो गए और उन्होंने कुछ देर के लिए डाक बंद कर दी। दमोह जिले की कृषि उपज मंडी में गुरुवार दोपहर गल्ला व्यापारी संघ के अध्यक्ष नरेंद्र बजाज के साथ असामाजिक तत्वों ने अभद्रता की। खरीदारी के दौरान रास्ता रोककर बदमाशों ने उन्हें परेशान किया। घटना के बाद अन्य व्यापारी एकत्र हुए और कुछ समय के लिए डाक बंद कर दी। मंडी प्रशासन और सागर नाका पुलिस को सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके व्यापारियों में आक्रोश, असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग
बदमाश पर नहीं है लगाम
नरेंद्र बजाज ने बताया कि मंडी में लंबे समय से असामाजिक तत्व सक्रिय हैं। वे शराबखोरी करते हैं, किसानों को परेशान करते हैं, अनाज की चोरी करते हैं, और अब व्यापारियों को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं की शिकायत मंडी प्रशासन और जिला प्रशासन से कई बार की गई, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस असामाजिक तत्वों को पकड़ती है, लेकिन वे जल्द ही छूटकर वापस आ जाते हैं और अपनी गतिविधियां फिर शुरू कर देते हैं।
भोपाल डॉट कॉम, ब्यूरो