मध्य प्रदेश

Damoh News : अपमान, मारपीट से आहत महिला ने जान दी, कीटनाशक पीया

  • हाइलाइट्स
  • रजपुरा थाना क्षेत्र के दमोतीपुरा पनारी गांव का मामला
  • कीटनाशक पीने से महिला की मौत
  • सड़क पर शव रखकर की कार्रवाई की मांग


दमोह रंजीत अहिरवार BDC NEWS
दमोह जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपमानित होने पर कीटनाशक का पी लिया, सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने हटा-रजपुरा मार्ग पर शव रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजन माने और तीन घंटे बाद जाम हटाया गया।


मामला रजपुरा थाना क्षेत्र के दमोतीपुरा पनारी गांव का है, जहां चंदा लोधी ने कीटनाशक का सेवन किया था, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की बेटी कल्पना ने बताया कि उसकी मां चंदा लोधी को 5 नवंबर को गोमती यादव कार्तिक स्नान के लिए तालाब पर ले गई थीं। वहां, संजू यादव भी आ गया, इस दौरान गोमती ने सभी के सामने मां का अपमान किया और मारपीट की। इससे आहत होकर मां ने उसी दिन घर लौटकर कीटनाशक पी लिया। इलाज के लिए जबलपुर ले जाने के बाद सोमवार को उनकी मौत हो गई। मृतक महिला के परिजनों ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की।

दो दिन में थाने में शिकायत नहीं

परिजनों का कहना है कि महिला के साथ हुई मारपीट की शिकायत करने के लिए वे दो दिन तक थाने गए, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। सोमवार को अंतिम संस्कार के लिए जाते समय संजू यादव ने मृतक महिला की बड़ी बहन पार्वती को पत्थर मार दिया। इससे परिजनों में नाराजगी और बढ़ गई और वे शव को सड़क पर रखकर कार्रवाई की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे एसडीओपी प्रशांत सिंह सुमन और नायब तहसीलदार मडियादो शिवराम चढ़ार ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद शव को सड़क से हटाया गया और पुलिस की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया।

पीएम के बाद होगी कार्रवाई
बताया गया है कि पनारी गांव के पास एक स्थान पर अवैध रेत रखी है, जिसकी निगरानी मृतक महिला का पति दयाल लोधी करता था। आरोपी संजू यादव वहां से रेत उठाता था, जिससे दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। बताया गया कि रेत का भंडारण अवैध है। हटा एसडीओपी प्रशांत सिंह सुमन ने बताया कि महिला चंदा बाई लोधी ने कीटनाशक का सेवन किया था। परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
भोपाल डॉट कॉम दमोह ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *