मध्य प्रदेश

Damoh News: टीकाकरण, सीएचओ एवं एएनएम को कारण बताओ नोटिस

हाइलाइट्स

  • टीकाकरण में कमजोर केन्द्रों का निरीक्षण
  • मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने लिया जायजा
  • 42 टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचे अफसर


दमोह रंजीत अहिरवार BDC NEWS
टीकाकरण क्षेत्र में कमजोर 42 केन्द्रों पर टीकाकरण बढ़ाने के उद्देश्य से विभाग द्वारा सतत रूप से प्रयास किये जा रहे है एवं जिला स्तर से निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश जैन ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर उप स्वास्थ्य केन्द्र खोजाखेड़ी एवं आरोग्यम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सदगुवां का औचक निरीक्षण किया। उप स्वास्थ्य केन्द्र खोजाखेड़ी मे ए.एन.एम. एवं सी.एच.ओ. के द्वारा समय पर उप स्वास्थ्य केन्द्र न खोलने एवं टीकाकृत बच्चों व गर्भवती माताओं का रिकार्ड प्रस्तुत न करने के कारण सी.एच.ओ. एवं ए.एन.एम. को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

सी.एम.एच.ओ. डॉ. मुकेश जैन द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सदगुवां के प्राथमिक स्कूल में नियोजित टीकाकरण सत्र विधिवत संचालित पाया गया। संचालित सत्र दौरान ड्यू लिस्ट अनुसार ए.एन.एम. द्वारा बच्चों को किये जा रहे टीकाकरण का अवलोकन भी डॉ मुकेश जैन द्वारा किया गया। डॉ जैन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सदगुवां के आयुष मेडिकल ऑफीसर को सभी ए.एन.एम. और सी.एच.ओ. के साथ समन्वय स्थापित कर संस्थागत प्रसव को बढ़ाने हेतु निर्देश दिये गये।


भोपाल डॉट कॉम दमोह ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *