मध्य प्रदेश

Damoh News : छात्रावासों के वार्डन की क्लास ली कलेक्टर ने, दिए सख्त निर्देश

हाइलाइट्स

  • शासकीय छात्रावासों के वार्डन की बैठक
  • बैठक ने ली बैठक, समीक्षा की, दिए निर्देश
  • विद्यार्थियों की सुरक्षा को लापरवाही न हो


दमोह रंजीत अहिरवार BDC NEWS
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा के संबंध में कोई समझौता नहीं किया जायेगा, जो भी समस्याएं हैं उन्हें अपने वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत सूचित बताया जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए की उनका समय पर निदान हो।

कलेक्टर आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति-जनजाति छात्रावास, समग्र शिक्षा अभियान के तहत संचालित समस्त छात्रावासो के वार्डन एवं स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। कलेक्टर ने एक-एक वार्डन से छात्रावास संचालन में आने वाली समस्याओं एवं छात्रावास में भोजन व्यवस्था, आवास व्यवस्था, सुरक्षा, स्वच्छता, भोजन मीनू, नामांकन, वार्डन एवं रसोइयों तथा स्वास्थ्य, पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा की और दिशा निर्देश दिए।

कर्मचारियों की समस्या को लेकर निर्देश दिए

छात्रावास में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं यथा वेतन आवास व्यवस्था आदि के बारे में भी सहायक संचालक आदिम जाति रिया जैन को निर्देशित किया, सभी के वेतनमान आदि की समस्याएं समय सीमा में निराकृत की जाये। पेयजल, विद्युत, आधार अपडेशन, लोक सेवा केंद्र प्रबंधन, खाद्यान्न आदि की समस्याओं के लिए उन्होंने मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराकर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

मासिक स्वास्थ्य शिविर लगाया जाए

प्रत्येक छात्रावास में मासिक स्वास्थ्य शिविर के आयोजन हेतु जिला स्वास्थ्य अधिकारी को संपूर्ण जिले में मासिक कैलेंडर तैयार करने के लिये निर्देश दिए। बैठक में पीपीटी के माध्यम से समस्त छात्रावासों का एजेंडा अनुसार प्रेजेंटेशन दिया गया। आगामी बैठक के संदर्भ में निर्देशित किया गया कि छात्रावासों से संबंधित जो अन्य विभाग हैं, जैसे फुड, जल निगम, विद्युत, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग आदि के अधिकारियों को भी सम्मिलित किया जाए ताकि समस्याओं का तुरंत निराकरण किया जा सके।

भोपाल डॉट कॉम ब्यूरो दमोह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *