दमोह रंजीत अहिरवार BDC NEWS
Damoh News : दमोह जिले के पथरिया ब्लॉक के बिलानी गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आए पशुपालन राज्य मंत्री लखन पटेल ने भंडारे में पूड़िया बेली। उनका पूड़ी बेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, पथरिया के बिलानी गांव में संत प्राणनाथ का प्राचीन मंदिर है। यहां भक्तगण हर साल उनके प्रकट उत्सव पर धार्मिक अनुष्ठान करते है। जिसमें जिले के अलावा दूसरे जिले और प्रदेशों के लोग भी शामिल होते हैं। यह आयोजन मंगलवार (1 अक्टूबर) को आयोजित किया गया। जिसमें रात के समय प्रदेश के मंत्री लखन पटेल भी शामिल हुए। उन्होंने यहां पहुंचे लोगों को इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने की शुभकामनाएं दी, साथ ही यह भी कहा कि वह हर समय हर मदद के लिए तैयार है।
इसी दौरान भक्तों के लिए एक भोज भंडारे का आयोजन किया गया था। जहां पर मंत्री पटेल पहुंच गए। भक्तजन भंडारा सामग्री तैयार कर रहे थे, जिसमें कुछ महिलाएं पूड़िया बेल रही थी। मंत्री लखन पटेल भी उनके बीच पहुंचे और पटा-बेलन लेकर खुद पूड़ियां बेलने लगे, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग काफी खुश हो गए
भोपाल डॉट कॉम ब्यूरो