Damoh News: किक लगाते ही बाइक में लगी आग, आसपास खड़ी थीं बसें
दमोह. BDC NEWS रंजीत अहिरवार
दमोह शहर के बस स्टैंड पर दोपहर कैप्टन लॉज के सामने एक बाइक में आग लग गई। जिले के तेंदूखेड़ा के ससनाकला निवासी पवन पटेल ने जैसे ही बाइक में किक मारी अचानक स्पार्किंग हुई और बाइक में आग लग गई। बाइक सवार कुछ समझ पाता, इससे पहले आग तेजी से भड़क गई और बाइक सवार अपनी जान बचाते हुए बाइक छोड़कर भागा। देखते ही देखते आग तेजी से बढ़ गई।
बढ़ती आग को देख आसपास मौजूद लोगों ने आग को बुझाया। जिस जगह बाइक में आग लगी वहां पास में ही बस स्टैंड परिसर में दर्जनों बसें खड़ी थीं। यदि आग की लपटें बढ़ जाती और बस के पास तक पहुंच जाती तो काफी आगजनी हो सकती थी। बाइक सवार ने बताया कि उसकी बाइक में कोई खराबी नहीं थी। उसे भी समझ नहीं आया कि अचानक कैसे बाइक में आग लग गई।