मध्य प्रदेश

दमाेह : ड्यूटी के दौरान वनरक्षक को आया अटैक, तीन बजे तक 45.69 वोटिंग


रंजीत अहिरवार दमोह BDC NEWS

दमोह लोकसभा सीट के लिए गुरुवार 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। मतदान के लिए सुबह से ही लोग लाइन में लग गए और लगातार लोग वोट करने पहुंच रहे हैं। ऐसे में मतदान केंद्र पर लेट मतदान शुरू होने पर पूर्व मंत्री जयंत मलैया भड़क गए। वहीं बीजेपी प्रत्याशी ने राहुल सिंह ने पत्नी के साथ किया मतदान।
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ने भी अपना वोट डाला। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री लखन पटेल ने भी मतदान किया।

मतदान प्रतिशत

  • 9 बजे तक
  • 13.34%
  • 11 बजे तक
  • 26.8%
  • 1 बजे तक
  • 37.57%

दमोह संसदीय सीट पर 14 प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन मुकाबला सीधा भाजपा और कांग्रेस के बीच है। दमोह के हिंडोरिया मतदान केंद्र 239 पर भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह ने अपनी पत्नी राधिका सिंह के साथ मतदान किया। कांग्रेस प्रत्याशी तरवर सिंह अपनी पत्नी के साथ वोट डाला।

मतदान केन्द्र में मोबाइल बैन होने और सेल्फी प्वॉइंट बनाए जाने पर महिला वोटरों की प्रतिक्रिया आई। उनका कहना था जब मोबाइल नहीं तो सेल्फी प्वॉइंट क्यों? जहां फोटो के लिए प्वॉइंट बनाए गए हैं, वहां भी मोबाइल नहीं ले जा पाए। मतदान केंद्र 237 पथरिया में किन्नर शना और सपना मतदान के करने पहुंची। उन्होंने कहा मतदान करना हमारा अधिकार है और कर्तव्य भी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *