Damoh Lok Sabha : दूल्हा-दुल्हन को वोट डालते समय दी जाएगी प्राथमिकता: कलेक्टर
Published by: Ranjit Ahirwar
दमोह. BDC NEWS 25April 2024
जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कोचर ने मतदान की अपील की है। कोचर ने कहा है 26 अप्रैल को बहुत ज्यादा शाादियां है। दूल्हा दुल्हन और परिजन शुभ कारज के साथ देश के प्रति अपने वोट डालने के अधिकार का भी पालन करेंञ ऐसा करने वालों को मतदान स्थल पर प्राथमिकता दी जाएगी।
लोकसभा चुनाव 07-दमोह संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान होगा, इसी के मद्देनजर जिले के नागरिकों से कहा है मतदान के दिन बहुत शादियां भी है, कई परिवारों में शादियां रहेंगी, विवाह समारोह होंगे। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ है। लेकिन मेरा आग्रह भी है कि जो दूल्हा-दुल्हन है, दूल्हा दुल्हन के परिवार वाले जो कि यहां के मतदाता है, वह सभी लोग अपने व्यस्त समय में से समय निकालकर मतदान के लिए अवश्य जाएं, वहां पर उनको प्राथमिकता दी जाएगी ताकि वे मतदान करने के बाद शादी की रस्मों को ठीक से पूरा कर सके। आपका मत आपकी आवाज है।