मध्य प्रदेश

BDC NEWS : मध्यप्रदेश की टॉप फाइव खबरें दो मार्च 2025

सुप्रभात…


बागेश्वर धाम में भगदड़ मची
छतरपुर के बागेश्वर धाम में रविवार को आरती के दौरान भगदड़ सी स्थिति बन गई। इस दौरान एक गर्भवती महिला गिर पड़ी और भीड़ में दब गई। मौके पर मौजूद एक अन्य महिला ने समझदारी दिखाते हुए उसे बचाने के लिए खुद उसके ऊपर लेट गई, जिससे उसकी जान बच सकी। घटना के बाद बगेश्वरधाम के सेवादारों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल गर्भवती महिला को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया और तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेज दिया।


भोपाल में ठगी का कॉल सेंटर मिला
राजधानी भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा है। यह कॉल सेंटर ट्रेडिंग में पैसे दोगुना करने के नाम पर 1200 से ज्यादा लोगों से ठगी कर रहा था। पूरा परिवार मिलकर कॉल सेंटर चला रहा था. इन्होंने देशभर के लोगों से लाखों रुपए ठगे हैं। पुलिस ने पिता और बेटी को गिरफ्तार किया है और हाईटेक मशीनें जब्त की हैं।

पीथमपुर में नष्ट हो रहा यूका का ‘जहर’
भोपाल गैस त्रासदी के बाद वर्षों से वहां रखे यूनियन कार्बाइड (यूका) के 337 टन कचरे को दो जनवरी तड़के चार बजे पीथमपुर में भस्मक संयंत्र परिसर में 12 कंटेनरों में पहुंचाया गया था। पीथमपुर में यूका का कचरा पहुंचने के 56 दिन 11 घंटे बाद 27 फरवरी दोपहर बाद 12 में पांच कंटेनर खोल कचरे को बाहर निकाला गया। वहां भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कचरा जलाया जा रहा है। 10 टन कचरे को नष्ट करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

सीएम निवास में आभार सम्मेलन
मध्यप्रदेश के किसान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का राज्य सरकार की विभिन्न किसान हितैषी नीतियों, निर्णयों और योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये 2 मार्च को आभार व्यक्त करेंगे। मुख्यमंत्री निवास में दोपहर 12 बजे ‘किसान आभार सम्मेलन’ का आयोजन किया गया है। किसान आभार सम्मेलन में ऊर्जा, उद्यानिकी, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया जायेगा। साथ ही विभागीय योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी।

कुबेरेश्वर में रुद्राक्ष महोत्सव कल तक
कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव कल 3 मार्च तक चलेगा। इसे लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। दो दिन पहले ही श्रद्धालु यहां पहुंचने लगे थे। शनिवार को भी लाखों श्रद्धालु कुबेरेश्वर धाम पहुंचे। महोत्सव में 13 लाख से अधिक भक्तों के पहुंचने का अनुमान है। भीड़ नियंत्रण के लिए इंदौर-भोपाल स्टेट हाइवे पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।

भोपाल डॉट कॉम, डेस्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *