भोपाल में लगी भीषण आग.. जेके रोड का आसमान भर गया काले गुब्बार से
हाइलाइट्स
- गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में लगी भीषण आग
- शनिवार दोपहर एक केमिकल फैक्टरी में लगी आग
- 10-12 दमकल गाड़ियों ने डेढ़ घंटे में बुझाई आग
भोपाल. दिव्यांश तिवारी. BDC NEWS
शनिवार को दोपहर का वक्त था. सब कुछ आम दिनों की तरह था। अचानक गोविंदपुरा ओद्यौगिक क्षेत्र का आसमान काले धुएं से भर गया। देखते ही देखते दूर-दूर से धुंआ दिखने लगा था। कुछ ही देर में दमकलों की आवाज गूंजने लगी। अफरा तफरी मच गई।
कुछ देर में उठाते धुएं की वजह सामने आ गई। जेके रोड स्थित टाटा और महिंद्रा शोरूम के पीछे वाली केमिकल फैक्ट्री है, उससे आग की लपटें उठ रही थीं। हर पल के साथ आग की लपटें बढ़ रही थीं। आग की लपटें इतनी ऊंची हाे गई थीं कि दूर से ही दिखाई दे रही थीं। गोविंदपुरा, पुल बोगदा और फतेहगढ़ से दमकलों आ रही थीं। लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फैक्टरी के आसपास के रहने वालों ने सांस लेने में दिक्कत होने की बात कही। शुरूआती जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
ऑटो जला, बाइक जलीं
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फैक्टरी में खड़ा एक लोडिंग ऑटो पूरी तरह जल गया है और कुछ बाइकें भी आग की चपेट में आई हैं। आग लगते ही फैक्ट्री और आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। फैक्टरी के पास टाटा और महिंद्रा के शो रूम हैं, जिनके कर्मचारी बाहर निकल आए थे। आसपास की दुकानें भी खाली करा ली गईं।
भोपाल डॉट कॉम, ब्यूरो