बड़ी ख़बर

प्रधानमंत्री मोदी ने क्यों कहा…. ‘गांव-मोहल्ले में उड़न खटोला’

भोपाल 06 अक्टूबर 2021 बीडीसी न्यूज ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को योजना में मध्य प्रदेश के 19 जिलों के 3000 ग्रामों में एक लाख 71 हजार हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख का वितरण ऑनलाइन माध्यम से किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने सीहोर, हरदा और डिंडोरी जिले के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद भी किया। इस दौरान उपस्‍थित उन्‍होंने जनसमुदाय को वर्चुअली संबोधित भी किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि गांवों की जो ताकत है, गांव के लोगों की जो जमीन है, जो घर है, उसका उपयोग गांव के लोग अपने विकास के लिए पूरी तरह कर ही नहीं पाते थे। उल्टा, गांव की ज़मीन और गांव के घरों को लेकर विवाद, लड़ाई-झगड़े, अवैध कब्ज़ों में गांव के लोगों की ऊर्जा, समय और पैसा और बर्बाद होता था। अब यह व्‍यवस्‍था बदली है। हमने इस कोरोना काल में भी देखा कि कैसे भारत के गांवों ने मिलकर एक लक्ष्य पर काम किया,बहुत सतर्कता के साथ महामारी का मुकाबला किया। बाहर से आए लोगों के लिए रहने के अलग इंतजाम हों, भोजन और काम की व्यवस्था हो, वैक्सीनेशन से जुड़ा काम हो, भारत के गांव बहुत आगे रहे।

मोदी ने कहा कि स्वामित्व योजना, सिर्फ कानूनी दस्तावेज़ देने की योजनाभर नहीं है, बल्कि ये आधुनिक टेक्नॉलॉजी से देश के गांवों में विकास और विश्वास का नया मंत्र भी है। ये जो ‘गांव-मोहल्ले में उड़न खटोला’ उड़ रहा है, ये जो ड्रोन उड़ रहा है, वो भारत के गांवों को नई उड़ान देने वाला है। ड्रोन टेक्नॉलॉजी से किसानों को, मरीज़ों को, दूर-दराज के क्षेत्रों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले, इसके लिए हाल ही में अनेक नीतिगत निर्णय लिए हैं। आधुनिक ड्रोन बड़ी संख्या में भारत में ही बनें ,इसमें भी भारत आत्मनिर्भर हो, इसके लिए पीएलआई स्कीम भी घोषित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *