बड़ी ख़बर

बच्ची से रेप… सीएम ने अफसरों को किया तलब

भोपाल। BDC NEWS
राजधानी के प्राइवेट स्कूल की बस में मासूम के साथ रेप के मामले में सीएम एक्शन में हैं। शिवराज सिंह चौहान डीजीपी और पुलिस के आला अफसरों को तलब किया है। वह अब तक क्या कार्रवाई हुई- यह पुलिस से पूछेंगे। माना जा रहा है सीएम की ओर से सख्त निर्देश दिए जाएंगे।


बता दें, रातीबड़ थाना इलाके में स्थित बिल्ला बोंग स्कूल (Billabong School) में नर्सरी में पढ़ने वाली साढ़े तीन साल की बच्ची से रेप का 9 सितंबर को मामला सामने आया था। छात्रा से स्कूल बस के ड्राइवर पर ने बस में रेप का आरोप है। मामले का खुलासा तब हुआ था जब बच्ची घर लौटी थी तो उसके कपड़े बदले हुए थे यह देख मां हैरान हुई। उन्हें बच्ची के प्राइवेट पार्ट्स पर खरोंच के निशान भी नजर आए।


मामले में आरोप ड्राइवर और महिला केयर टेकर की गिरफ्तारी हो चुकी है, ड्राइवर अवैध मकान पर भी बुलडोजर चल चुका है। मामले में बस में निगरानी सिस्टम में स्कूल (Billabong School) की लापरवाही सामने आई हे, अभिभावक स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। वह स्कूल संचालक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस मामले भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने सख्त कार्रवाई की बात कही है।

BDC News Youtube Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *