कांग्रेसियों ने अपनी नेत्री को भाजपाई बनने से रोका
राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस से भाजपा में जाने वालों के पीछे कांग्रेसियों को ऑपरेशन लोट्स लगता है। अभी तक सांसदों, विधायकों और बड़े नेताओं को लेकर यह आरोप वे लगते रहे हैं … लेकिन अब तो संतनगर में एक नेत्री को आपरेशन लोट्स से बचाने की बात कांग्रेस कर रही हैं।
भोपाल। BDC NEWS
भाजपा में जाने से संतनगर की कांग्रेस नेत्री भावना उदासी को कांग्रेस नेताओं ने रोक लिया। दरअसल वह नाराज थीं, हालांकि कांग्रेस नेताओं ने कहा भाजपा हमारे कार्यकर्ताओं को तोड़ कर भाजपा में शामिल कराने की रणनीति पर काम कर रही है, जो हम कभी कामयाब नही होने देंगे।
चलिए मामले में कांग्रेस के जारी बयान को आपके सामने रखते हैं, जिसमें कहा गया है कि संतनगर के भाजपा नेता कांग्रेस की महिला नेत्री भावना उदासी को भाजपा मे शामिल कराने की रणनीति बना रहे थे, जिसकी भनक लगते ही हुजुर विधानसभा के कांग्रेस के प्रत्याशी रहे नरेश ज्ञानचंदानी गांधीनगर के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आनंद सबधाणी एवं ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता महेश गुरबानी भावना उदासी के घर पहुंचे और उनकी नाराज़गी को दूर किया। साथ ही उन्हें कांग्रेस पार्टी में उचित महत्व देने की बात कही। नरेश ज्ञानचंदानी ने कहा कि भाजपा हमारे कार्यकर्ताओं को प्रलोभन और पद का लालच देकर भाजपा में शामिल कराने का काम कर रहे हैं। स्थानीय स्तर के भाजपा के नेता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल कराने का जो काम कर रहे थे, जिसे फेल कर दिया गया।
मामले भावना क्या बोलीं
मुझे कल से ही भाजपा में शामिल कराने की रणनीति बनाई जा रही है साथ ही मुझे आज भाजपा में शामिल होने का आफर आया पर में यह स्पष्ट कर रही हूं कि में जब से राजनिति में आई हूं तब से में और मेरा पूरा परिवार कांग्रेस में है और मेरी किसी प्रकार की कोई नाराजगी नहीं है। मैं आज भी कांग्रेस में हूं और भविष्य में भी कांग्रेस की विचारधारा पर चलकर पार्टी को मजबूत करती रहूंगी।