MP Lok Sabha Elections : तीसरे- चौथे चरण के लिए नामांकन, आयोग ने क्या बताया जाने
भोपाल : BDC NEWS
MP Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव मध्यप्रदेश के पहले चरण के लिए शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्रों में मतदान जारी है। निर्वाचन आयोग ने तीसरे और चौथे चरण की चल रही प्रक्रिया का ब्योरा रखा है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार तीसरे चरण के लिये नाम निर्देशन-पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 12 अप्रैल से जारी है। तीसरे चरण के लिये नाम निर्देशन-पत्र के चौथे दिन गुरूवार को 33 अभ्यर्थियों ने 46 नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये। गत 12 अप्रैल से अब तक 83 अभ्यर्थियों द्वारा 124 नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये जा चुके हैं।
कहां कितने नामांकन
राजन ने बताया है कि 18 अप्रैल को लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-1 मुरैना में 5 अभ्यर्थियों द्वारा 6 नाम निर्देशन-पत्र, लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-2 भिण्ड (अजा) में 1 अभ्यर्थी द्वारा 3 नाम निर्देशन-पत्र, लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-3 ग्वालियर में 5 अभ्यर्थियों द्वारा 7 नाम निर्देशन-पत्र, लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-4 गुना में 6 अभ्यर्थियों द्वारा 6 नाम निर्देशन-पत्र, लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-5 सागर में 4 अभ्यर्थियों द्वारा 7 नाम निर्देशन-पत्र, लोकसभा क्षेत्र क्रमांक क्रमांक-18 विदिशा में 6 अभ्यर्थियों द्वारा 6 नाम निर्देशन-पत्र, लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-19 भोपाल में 3 अभ्यर्थियों द्वारा 7 नाम निर्देशन-पत्र एवं लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-20 राजगढ़ में 2 अभ्यर्थियों द्वारा 3 नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये गये। लोकसभा क्षेत्र क्र.-29 बैतूल (अजजा) के लिये गुरूवार को बहुजन समाज पार्टी के 1 अभ्यर्थी द्वारा 1 नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किया गया।
जानकारी आयोग की वेबसाइट पर
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये गये अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/ पर देखी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के लिये नाम निर्देशन-पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि शुक्रवार, 19 अप्रैल है। इसके अगले दिन शनिवार, 20 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन-पत्र भर चुके प्रत्याशी सोमवार 22 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। तीसरे चरण के लिए मंगलवार, 7 मई को मतदान होगा।
चौथा चरण : पहले दिन सात नामांकन
अनुपम राजन ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार चौथे चरण के लिये नाम निर्देशन-पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू हो गई है। चौथे चरण के लिये नाम निर्देशन-पत्र के पहले दिन गुरूवार को 7 अभ्यर्थियों ने 12 नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये। राजन ने बताया कि 18 अप्रैल को पहले दिन लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-22 उज्जैन (अजा) में 1 अभ्यर्थी द्वारा 2 नाम निर्देशन-पत्र, क्रमांक-23 मंदसौर में 2 अभ्यर्थियों द्वारा 3 नाम निर्देशन-पत्र, क्रमांक-24 रतलाम (अजजा) में 1 अभ्यर्थी द्वारा 2 नाम निर्देशन-पत्र, क्रमांक-26 इंदौर में 2 अभ्यर्थियों द्वारा 2 नाम निर्देशन-पत्र एवं क्रमांक-28 खण्डवा में 1 अभ्यर्थी द्वारा 3 नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये गये। चौथे चरण के शेष लोकसभा क्षेत्र क्रमांक- 21 देवास (अजा), क्रमांक-25 धार (अजजा) एवं क्रमांक-27 खरगौन (अजजा) में किसी भी अभ्यर्थी द्वारा कोई भी नाम निर्देशन-पत्र दाखिल नहीं किया गया। नाम निर्देशन-पत्र भर चुके प्रत्याशी सोमवार, 29 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। चौथे चरण के लिए सोमवार, 13 मई को मतदान होगा। सभी चरणों में हुये मतदान की मतगणना मंगलवार, 4 जून को होगी।
लोकसभा चुनाव से जुड़े समाचार
Bhopal Lok Sabha seat : दिग्गजों के साथ परचा भरा बीजेपी के आलोक ने
Bhopal Lok Sabha seat Congress : भोपाल कांग्रेस प्रत्याशी अरूण 19 को भरेंगे परचा