कोरोना का कहर : mp @ corana 2483
प्रदेश में कोरोना का अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है
सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 2483 नए मरीज मिले
1713 कोरोना मरीज जिंदगी मौत की संघर्ष को मात देने में सफल रहे
प्रदेश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 91 हजार के पार हो गई है
एक्टिव केस 31 हजार 228 हो गई है।
भोपाल से सबसे ज्यादा 266 कोरोना मरीज ठीक हुए है
कटनी और डिंडोरी से एक – एक मरीज कोरोना से ठीक हुआ है
बीते 24 घंटों के अंदर इलाज के चलते 29 मरीजों ने दम तोड़ा
जिसमें इंदौर और भोपाल से पांच- पांच मरीज, और ग्वालियर और जबलपुर से तीन – तीन मरीजों की मौत हुई।
प्रदेश में 20 हजार 855 सेंपलों की जांच हुई
कोरोना पाॅजीटिव मरीजों की दर 11.9 रही।