MP विधानसभा में नहीं होगा लंच ब्रेक, ज्यादा का करेंगे MLA
भोपाल। BDC NEWS
राजधानी भोपाल में शाम तक बहुत कुछ घटा । पांच दिन मानसून सत्र शुरू हुआ और अगले दिन के लिए स्थगित भी हो गया। सत्र के दौरान लंच ब्रेक खत्म कर दिया गया है। डेढ़ घंटे सत्र का काम काज बढ़ाने का फैसला हुआ है। अध्यापकों के आंदोलन को अनुमति नहीं दी गई।
विस के गेट पर लहसुन फेंका
मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है। पहले दिन सुबह कांग्रेस विधायकों ने लहसुन लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने विधानसभा के गेट पर लहसुन फेंक दी। प्रदर्शन के दौरान कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव, पूर्व मंत्री लाखन यादव, कुणाल चौधरी ने विधानसभा के बाहर लहसुन बिखेर दिया। पहले दिन श्रद्धाजंलि के बाद बुधवार तक के लिए सदन स्थगित कर दिया गया।
सत्र में लंच ब्रेक खत्म
मप्र विधानसभा के मानसून सत्र की अवधि कम के चलते विधानसभा अध्यक्ष ने बड़ा फैसला लिया है। कार्य मंत्रणा समिति की बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कार्रवाई के लिए रोज साढे़ तीन घंटे का समय बढ़ाया दिया है। अध्यक्ष ने कहा मानसून सत्र के पहले कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई। इसमें यह निर्णय हुआ कि दोपहर में डेढ़ घंटे के लंच को खत्म किया है। शाम को साढे़ पांच बजे की जगह साढे़ 7 बजे तक सदन चलेगा।
अध्यापक आंदोलन दबाया
विधानसभा सत्र के साथ शिक्षकों का बड़ा आंदोलन राजधानी में देखने को मिला। हालांकि सीएम आवास घेरने आ रहे आंदोलनकारी शिक्षकों को पुलिस ने सूखी सेवनिया इलाके में ही रोक दिए। आंदोलन का नेत्तृत्व कर रहे आजाद अध्यपाक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष भरत पटेल को नजरबंद कर दिया गया। प्रदर्शन को अनुमति न मिलने से नाराज आंदोलनकारियों ने कहा कि यह तानाशाही है।
रेप मामले में बयान
राजधानी के बिलाबॉन्ग हाई इंटरनेशनल स्कूल की नर्सरी की छात्रा के साथ स्कूल बस में रेप का मामला सामने आया है। ड्राइवर हनुमत जाटव ने साढ़े तीन साल की मासूम के साथ वारदात की। बस की केयर टेकर उर्मिला साहू ने ड्राइवर की करतूत छिपाई। पुलिस ने ड्राइवर के साथ उसे भी सहआरोपी बनाकर गिरफ्तार कर लिया है। मामले में गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा, स्कूल ने मामले को दबाने की कोशिश की।