मिर्ची बाबा ने किया रेप! ग्वालियर में गिरफ्तार
ग्वालियर। BDC NEWS
खबर ग्वालियर से आ रही है….. रेप के मामले में मिर्ची बाबा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यहां के गोला मंदिर इलाके की एक होटल से गिरफ्तारी की है। ग्वालियर क्राइम ब्रांच के साथ भोपाल पुलिस भी गिरफ्तारी में शामिल थी।
बता दे बाबा के खिलाफ एक दनि पहले ही 24 साल की युवती ने भोपाल के महिला थाने में रेप का केस दर्ज कराया है। मिर्ची बाबा को नागा बाबा का दर्जा प्राप्त है। वे सियासी हरकतों से चर्चाओं में रहते हें। पुलिस ने बताया कि पीड़िता रायसेन की रहने वाली है। उसने शिकायत में पुलिस को बताया, उसकी शादी को चार साल हो चुके हैं। निसंतान होने की वजह से मिर्ची बाबा के संपर्क में आई थी। बाबा ने संतान होने के लिए पूजा की बात कही थी। इलाज के नाम पर नशे की गोलियां खिलाकर रेप किया। रेप जुलाई में होना बताया गया है। विरोध करने पर बाबा ने कहा था- बच्चा ऐसे ही होता है।