यूपी के आगरा-मुंबई हाई-वे पर ‘महाजाम’, 25 किमी तक फंसे वाहन

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

आगरा. भूपेन्द्र शर्मा
आगरा-मुंबई हाई-वे पर स्थित मनियां में गनगौध‌का मेला लगता है। इस दिन यहां गनगौर का भव्य जुलूस निकलता हैं। गुरूवार दोपहर दो बजे से इतना जाम लग गया कि 25 किलोमीटर तक वाहन फंसे हुए हैं, यातायात को सामान्य करने के लिए शाम 7 बजे पुलिस बल एक्शन में आया है। जाम के कारण वाहन में हजारों लोग फंसे हुए हैं। सैंया से धोलपुर तक वाहन की कतार लगी हुई है।

जाम के हालातों को बयां करता वीडियो

लोगों ने कहा प्रशासन की लापरवाही

वाहन में फंसे लोगों का कहना है मेला हर साल लगता है। यातायात किस तरह सामान्य रहे इसके लिए पुलिस को प्लान पहले से रखना चाहिए था। हालात यह है कि दोनों ओर से वाहन अटके हुए हैं। प्रशासन की सक्रियता हालात बिगड़ने के बाद दिखाई दे रही हैं। जिस तरह का जाम है उससे लगता घंटों वाहनों में फंसे रहना पड़ेगा। इस दौरान बसों, कारों में फंसे लोग पानी तक के लिए परेशान हो रहे है। जाम प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *