बड़ी ख़बरसंतनगर Update

थोक पटाखा बाजार में जीएसटी की रेड

हलालपुर की आधा दर्जन पटाखा दुकानों पर कार्रवाई
भोपाल।
हलालपुर पटाखा बाजार में जीएसटी विभाग की टीमों ने आधा दर्जन दुकानों पर रेड मारी है। बिना बिल के माल मंगाने और बचने की जानकारी मिलने पर चुनिंदा पटाखा दुकानों पर कार्रवाई चल रही है। बताया जा रहा है हलालपुर के अलावा राजधानी में मुख्यालय के निर्देष पर 16 टीमें दस्तावेज खंगाल रही है। लाखों की कर चोरी का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।


लालघाटी रोड स्थित थोक पटाखा बाजार में दीपावली पर बिना बिल के करोड़ों का माल मंगाए जाने की जानकारी मिलने के बाद जीएसटी विभाग एक्षन में है, बुधवार दोपहर करीब एक बजे जीएसटी विभाग के आधा दर्जन टीमों ने एक साथ छह दुकानों पर छापा मारा। इसाई कब्रिस्तान के पास कालू पटाखा, आतिषबाजी मार्केट में महादेव पटाखा, महालक्ष्मी पटाखा, एमपी फायर वर्कर्स और नेषनल पटाखा के अलावा लालघाटी चौराहे पर स्थित आरके पटाखा दुकानों स्टॉक के हिसाब से बिलों की जांच की जा रही है;

https://youtu.be/BmhS5_b_t9Y

जीएसटी विभाग के अधिकारी एकांत रागडाले ने बताया कि मुख्यालय के निर्देष पर आतिषबाजी की दुकानों पर कार्रवाई की जा रही है। मुख्यालय को बिना जीएसटी माल मंगाने की सूचना पर कार्रवाई की जा रही है। दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं, कितनी कर चोरी हुई है इसका खुलासा कार्रवाई पूरी होने पर होगा।
बता दें हलालपुर थोक पटाखा बाजार में करोड़ों का कारोबार होता है। कोरोना काल में दो साल से बाजार में कारोबारी हलचल नहीं हुई थी। बाजार में षिवाकाषी से ज्यादा माल मंगाया जाता है। जीएसटी टीम दुकानों के गोदामों पर भी सर्च करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *