कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और कांग्रेसियों ने अपने हाथों में लगाईं हथकड़ियां
भारत के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ बंद करें भाजपा, भारतीयों के साथ न्याय करो: जीतू
- भाजपा के खिलाफ कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
- भारतीयों के साथ न्याय की केंद्र सरकार से की मांग
भोपाल, BDC News
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर आज पूरे देश में प्रदेश और जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा जिला मुख्यालयों पर अमेरिका द्वारा 104 भारतीयों को कैदियों की तरह हाथ-पैर, गले में बेडियां डालकर मालवाहन विमान द्वारा भारत लाये जाने और भारतीयों के साथ किये गये अमानवीय और आपराधिक कृत्य के विरोध में केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ विरेाध प्रदर्शन किया गया।
इसी कड़ी में प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी, अभा कांग्रेस के प्रवक्ता अभय दुबे की मौजूदगी में जिला कांग्रेस कमेटी भोपाल के नेतृत्व में राजधानी भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर अमेरिका द्वारा भारतीयों के साथ किए गए अमानवीय, अमर्यादित और आपराधिक कृत्य को लेकर आज केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान हाथों में हथकड़ी बांधे हुए कांग्रेस के कार्यकर्ता बैनर और तख्तियों के साथ बोर्ड ऑफिस चौराहे पर पहुंचे।
पटवारी ने अमेरिका और केंद्र सरकार द्वारा किये गये इस आपत्तिजन कृत्य की भर्त्सना करते हुये केंद्र की भाजपा सरकार की घोर निंदा की है। उन्होंने कहा कि आज से 10 साल पहले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि मैं 10 सालों में देश को विश्व गुरू बनाऊंगा, पूरी दुनिया में देश को नंबर वन बनाऊंगा, जो इंटरनेशनल अपराधी है भारत के उनको भी पकड़ कर लाऊंगा जितना काला धन भगोड़े ले गए हैं उनसे काला धन वापस लूंगा लेकिन इसके उल्टे हुआ क्या देश के नागरिकों का अपमान देश की महिलाएं बच्चे जो अमेरिका में रह रहे थे अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें ऐसे वापस भेजा जैसे जानवरों को छोड़ते हैं। उन्हें मालवाहक विमान से भेजा गया यह भारत के नागरिकों अपमान है देश का अपमान है भारत माता का अपमान है।
श्री पटवारी ने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी की सरकार हैं अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप से दोस्ती होने के बावजूद ट्रंप ने जो अपराध किया तो उसके लिए देश की सरकार भी दोषी है। हमारी कूटनीति और इंटरनेशनल विदेश नीति दोनों ही विफल है। भारत का विश्व स्तर पर अपमान हुआ है जिसकी कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है। भारत माता का यह अपमान कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी।
प्रदेश में जिला कांग्रेस अध्यक्ष शहर प्रवीण सक्सेना, ग्रामीण अध्यक्ष अनोखी मानसिंह पटेल, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, अरुण श्रीवास्तव, गोविंद गोयल, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल, भूपेंद्र गुप्ता, अमित शर्मा, रविंद्र साहू, संतोष सिंह परिहार, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम सबिस्ता जकी, राजकुमार सिंह, आसिफ़ जकी, राहुल राठौर, अभिषेक शर्मा, प्रवीण धौलपुरे, पार्षद दानिश शब्बीर, पार्षद रियाज भाई, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष कार्यवाहक अभिषेक शर्मा, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष कसाना, महक राणा, गोपिल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
भोपाल डॉट कॉम, ब्यूरो