बड़ी ख़बर

बिशप मामले की जांच SIT से हो… विधायक- रामेश्वर बोले मामला गंभीर

जबलपुर. BDC NEWS
EOW ईओडब्ल्यू ने जबलपुर स्थित बोर्ड ऑफ एजूकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के बिशप चेयरमैन के निवास पर छापे की कार्रवाई को सरकार ने गंभीरता से लिया है, वह कई एंगल से आगे बढ़ रही। विधायक रामेश्वर शर्मा ने राजधानी में बयान जारी कर धर्मातंरण के एंगिल से एसआईटी जांच की मांग है। कार्रवाई हाइलाइट्स….


• ईओडब्ल्यू को एक शिकायती प्रकरण के अंतर्गत ट्रस्ट के कार्यों में धांधली की शिकायत विनटेबल फादर हीरा नवल मसीह नागपुर के द्वारा की गई थी।
• फादर हीरा नवल मसीह की शिकायत पर जब ईओडब्ल्यू से कार्रवाई की तब चेयरमैन के खिलाफ ट्रस्ट की संस्थाओं का दुरूपयोग, नाम परिवर्तित कर नई संस्थाओं का निर्माण, नई संस्थाओं के नाम से अवैधानिक कार्य, स्कूली संस्थाओं की फीस में गड़बड़ी, निजी कार्यों में ट्रस्ट के पैसों का दुरूपयोग करने जैसे कागज सामने आए हैं।
• इसके अतिरिक्त ट्रस्ट संस्थाओं की लीज रिनुअल में धोखाधड़ी, उनका 07 करोड़ से अधिक का टैक्स न चुकाया जाने जैसे प्रकरण सामने आए हैं।
• इसके अतिरिक्त छापे में 17 संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज, 48 बैंक खाते, 01 करोड़ 65 लाख से अधिक नगद राशि, 18,352 यूएस डॉलर, 118 पाउंड सहित 8 चार पहिया वाहन बरामद हुए है।
• शासन इस पूरे छापेमारी को गंभीरता से ले रही है।


तीन स्तर पर जांच


• पहला – इस पूरे छापेमारी में प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर प्राप्त धन का उपयोग धर्मांतरण, अवैधानिक कार्य या गैरकानूनी कार्यों में तो नहीं हो रहा है, इसकी जाँच ईओडब्ल्यू और जिला प्रशासन मिल कर रकेगा।
• दूसरी – शासन द्वारा ट्रस्ट की संस्थाओं को जो जमीन लीज पर दी गई है, इनका उपयोग स्कूल, अस्पताल या धर्माथ के कार्यों में न होकर अन्य व्यवसायिक कार्यों में हो रहा है तो इसकी जाँच ईओडब्ल्यू एवं जिला प्रशासन करेगा।
• तीसरा – कई ऐसी शिकायतें मिली हैं, जिसमें ट्रस्ट की संस्थाओं के लीज संबंधी प्रकरण में धोखाधड़ी कर टैक्स नहीं चुकाया गया है या नाम परिवर्तित कर दुरूपयोग हो रहा है या लीज नवीनीकरण में स्टांप ड्यूटी की धांधली की शिकायत आयी है, इसमें भी ईओडब्ल्यू और जिला प्रशासन जाँच करेगा।

विधायक ने की SIT जांच की मांग
राजधानी की हुजूर विधानसभा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने बिशप के घर छापे को गंभीर बताते हुए कहा कि मामले की धर्मांतरण के एंगिज से जांच होनी चाहि। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से SIT जांच और बुलडोजरी कार्रवाई की मांग की रामेश्वर ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *