हादसा…… भारत पट्रोलियम डिपो में डीजल टैंकर फटा
सात कर्मचारी घायल, चार हालात नाजुक
भोपाल। भोपाल डॉट कॉम
राजधानी के खजूरी बकानिया स्थित भारत पेट्रोलियम डिपो से बड़ी खबर आ रही है। यहां शुक्रवार शाम करीब सात बजे अचानक डीजल टैंक फट गया। हादसा रिफ्लेनिंग करते समय शार्ट सर्किट से हुआ, जिसमें डिपो में काम कर रहे सात कर्मचारी घायल हो गए हैं। इनमें से चार की हालात नाजुक बताई जा रही है, जिनका आईसीयू में इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि घायलों में सलमान (30), शानू (35), विनोद (37), राजा मियां (40), शिरक (18), छोटेलाल (28), अंतराम (40) हैं। चिरायु अस्पताल के बर्न वार्ड में घायलों का इलाज किया जा रहा है। घायलों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे की सूचना मिलने के बार संतनगर और गांधीनगर से फायर ब्रिगेड पहुंची आग पर काबू पा लिया गया है।