राहुल के होते हुए BJP को कुछ करने की जरूरत नहीं – शिवराज
उपचुनाव प्रचार में टीकमगढ़ आए मुख्यमंत्री शिवराज के निशाने पर रहे राहुल गांधी… पंजाब के सियासी घटनाक्रम और कन्हैया की इंट्री पर कसा तंज
अरूण तिवारी
टीकमगढ़। 29 सितंबर 2021
राहुल गांधी भाजपा नेताओं को सबसे प्रिय विषय है। टीकमगढ़ के गोर में उपचुनाव को लेकर एक प्रचार सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा राहुल कांग्रेस को डुबाने में लगे हुए है। उनके रहते बीजेपी को कुछ करने की जरूरत नहीं है।
पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र की प्रचार सभा में पंजाब के सियासी घटनाक्रम और कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने पर शिवराज ने बड़ा बयान दिया। शिवराज ने कहा कि पंजाब में सरकार निपटा दी। सिद्धू के चक्कर में अमरिंदर को हटाया और अब सिध्दू भी भाग गए। कांग्रेस अब कन्हैया कुमार जैसे देशद्रोहियों की पार्टी में भर्ती कर रही है, जो कहते थे भारत तेरे होंगे टुकड़े-टुकड़े वे कांग्रेस के अभिन्न हो गए हैं।
नरोत्तम के वार
राजधानी भोपाल में शिवराज सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने सिद्ध कांग्रेस अध्यक्ष पर से इस्तीफा देने पर कहा कॉमेडी नाइट से फ्री होकर सिद्ध कांग्रेस में आए थे। अब पंजाब में राहुल कॉमेडी कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह के कन्हैयालाल और जग्नेश के कांग्रेस में शामिल होने पर किए टवीट पर नरोत्तम ने कांग्रेस बदल नहीं निपट रही है। नरोत्तम ने कहा कि वैसे इन दिनों दिग्विजय के टवीट में उनकी पीड़ा समझ आती है।