कुंभ मेला (प्रयागराज) भगदड़ — जनवरी 2025
29 जनवरी 2025 को प्रयागराज के महाकुंभ मेले में भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई, जहाँ भीड़ ने टूटे बैरिकेड और संकरे मार्गों के कारण भगदड़ की स्थिति पैदा कर दी। इस भीड़ भगदड़ में आधिकारिक रूप से लगभग 37 लोगों की मौत दर्ज की गई, जबकि कुछ रिपोर्टों में संख्या 79 तक भी बताई गई है और लगभग 60-200 लोग घायल हुए।
पहलगाम आतंकी हमला — अप्रैल 2025
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के पास एक आतंकवादी हमले में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया, जिसमें लगभग 26 नागरिकों की मौत हो गई और कई घायल हुए। यह हमला बड़ी संवेदनशील घटना के रूप में सामने आया और उसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच-कार्रवाई बढ़ाई।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ — फरवरी 2025
15 फरवरी 2025 को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी यात्रियों की भीड़ में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हुई जब लोग महाकुंभ के लिए ट्रेन पकड़ने की जल्दी में थे। इस क्राउड क्रश/स्टाम्पीड में कम से कम 18 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हुए।
मुंबई ट्रेन हादसा — जनवरी 2025 (जलगाँव पास)
22 जनवरी 2025 को महाराष्ट्र के नज़दीक पैसेंजर ट्रेन के पटरियों पर अफ़वाह सुनकर कुछ यात्रियों के बाहर कूदने के बाद उन्हें दूसरी ट्रेन ने टक्कर मार दी, जिसमें लगभग 13 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए। इसे ट्रेन दुर्घटना के रूप में दर्ज किया गया।
बेंगलुरु भगदड़ (आईपीएल जश्न) — जून 2025
4 जून 2025 को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर होने वाली भीड़ में भगदड़/क्राउड क्रश हुआ। इस घटना में 11 लोगों की मौत हुई और दर्जनों घायल हुए।
अहमदाबाद प्लेन क्रैश — जून 2025
12 जून 2025 को एयर इंडिया फ्लाइट 171 अहमदाबाद की रनवे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस विमान दुर्घटना में कुल लगभग 260 लोगों की मौत हुई — जिसमें विमान के अंदर के 241 लोग और जमीन पर 19 लोग शामिल थे, जबकि केवल 1 यात्री बचा।