सौरव गांगुली का एक्टिंग डेब्यू ? नेटफ्लिक्स की ‘खाकी 2’ में कर सकते हैं कैमियो!
क्या सौरव गांगुली करने जा रहे हैं एक्टिंग डेब्यू?
सौरव गांगुली का एक्टिंग डेब्यू ? : नेटफ्लिक्स की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज़ खाकी: द बंगाल चैप्टर को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। खबरों के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इस सीरीज़ में नजर आ सकते हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन निर्देशक नीरज पांडे ने इसके संकेत दिए हैं।
ट्रेलर लॉन्च के दौरान आया बड़ा बयान
कोलकाता में आयोजित ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब नीरज पांडे से इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “जहां तक सौरव की बात है… बस इंतज़ार कीजिए।” उनके इस जवाब से अटकलें और तेज़ हो गई हैं कि गांगुली इस शो में कैमियो कर सकते हैं।
कोलकाता बना ‘खाकी 2’ की कहानी का केंद्र
नीरज पांडे ने इस सीरीज़ के लिए कोलकाता को चुनने की वजह भी बताई। उन्होंने कहा, “मैं कोलकाता में पैदा हुआ और यहीं पला-बढ़ा हूं, इसलिए इस शहर को कहानी के लिए चुनना मेरे लिए खास था।”
‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ की सफलता के बाद नई कहानी
इससे पहले नीरज पांडे ने 2022 में खाकी: द बिहार चैप्टर बनाई थी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था। अब इस नई सीरीज़ की कहानी कोलकाता के अपराध और राजनीतिक गलियारों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें एक आईपीएस अधिकारी अपने साहस और ईमानदारी से सिस्टम के खिलाफ लड़ाई लड़ता है।
बंगाली कलाकारों से सजी हिंदी वेब सीरीज़
खाकी: द बंगाल चैप्टर में बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे नजर आएंगे, जिनमें प्रसेंजित चटर्जी, जीत, परमब्रत चटोपाध्याय और सास्वता चटर्जी शामिल हैं। यह पहली हिंदी वेब सीरीज़ होगी, जिसमें पूरी तरह बंगाली कलाकारों को कास्ट किया गया है।
20 मार्च 2025 को नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीमिंग
यह क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज़ 20 मार्च 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। दर्शकों को इसमें रोमांच, राजनीति और अपराध की जबरदस्त कहानी देखने को मिलेगी। अब देखना होगा कि क्या सौरव गांगुली वाकई इस सीरीज़ में नजर आएंगे या नहीं!
- जंगल का ईमानदार हाथी – एक सच्चाई की सीख देने वाली कहानीजंगल का ईमानदार हाथी 1. जंगल का बड़ा हाथी बहुत समय पहले की बात है। एक घना जंगल था। वहाँ एक बड़ा और ताकतवर हाथी रहता था। वह बहुत ईमानदार और दयालु था। 2. जंगल के छोटे जानवर जंगल के छोटे जानवर हाथी से प्यार करते थे। वह उनकी हमेशा मदद करता था। 3. चालाक
- होली मिलन: भाजपा संतनगर, गांधीनगर और फंदा मंडल ने मनाया रंगोत्सवहिंदू त्योहार हमारी संस्कृति की आत्मा, हमारी पहचान : रामेश्वर भोपाल. BDC NEWSसंत हिरदाराम मंडल, गांधी नगर मंडल एवं फंदा मंडल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। रंगों और गुलाल से सराबोर इस आयोजन में होली के गीतों और ढोल-नगाड़ों की धुन ने माहौल को उल्लासमय बना दिया। बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता,
- जल जीवन मिशन: एनजीओ के सहयोग से सार्वजनिक प्याऊ किए जाएं प्रारंभ : CMहाइलाइट्स भोपाल : BDC News मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि ग्रीष्मकाल के दृष्टिगत प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों के लिए पर्याप्त पेयजल प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से सार्वजनिक प्याऊ स्थापित कर राहगीरों के लिए भी पीने के पानी का प्रबंध किया जाए। शहरों में प्रत्येक
- बिजली बिल की चिंता छोड़ें, ये आसान टिप्स आएंगे कामबिजली का बिल घटाने के आसान सुझाव भोपाल: BDC NEWS गर्मी के मौसम में अक्सर बिजली बिल बढ़ जाता है, जिसकी वजह कुछ जरूरी उपकरणों का इस्तेमाल तथा उनके रखरखाव में कमी होती है। जैसे-जैसे पारा चढ़ता है, वैसे-वैसे ए.सी., कूलर, पंखों का इस्तेमाल बढ़ जाता है। ऐसे में आपका बिजली का बिल ना बढ़े,
- बैरागढ़ पुलिस की बड़ी सफलता: 10 खोए मोबाइल मालिकों को लौटाएशिकायत के बाद सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से हासिल किए हिरदाराम नगर.BDC NEWSबैरागढ़ थाना क्षेत्र में खोए हुए 10 मोबाइल पुलिस ने सोमवार को उनके मालिकों के सुपुर्द कर दिए हैं। खोने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने के आईएमइआई नंबर से सर्चिंग पर डाला था। मोबाइल मिलने पर लोगों ने कहा, उम्मीद ही
- बाघिन एन 6 को पसंद आ गया दमोह का जंगल, वन विभाग की निगरानीतेंदूखेड़ा और तेजगढ़ मे जमाया डेरा, लगातार कर रही शिकार दमोह.रंजीत अहिरवार BDC NEWS दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक में बाघिन एन-6 ने अपना ठिकाना बना लिया है। यह पेंच टाइगर रिजर्व से लाई गई थी और अब रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में घूम रही है। वन विभाग इसकी निगरानी कर रहा है और इसे
- दोस्ती की ताकत – एक खरगोश और कछुए की अनोखी कहानीएक खरगोश और कछुए की अनोखी कहानी बच्चों की कहानियाँ 1. जंगल में दो दोस्त बहुत समय पहले की बात है। एक हरा-भरा जंगल था जहाँ कई जानवर रहते थे। उसी जंगल में एक तेज़ दौड़ने वाला खरगोश और एक धीमे चलने वाला कछुआ रहते थे। वे दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे। 2. खरगोश की
- भारत में ऑनलाइन शिक्षा: एक नया भविष्यभूमिका तकनीक के विकास ने शिक्षा प्रणाली को भी बदल दिया है। पहले शिक्षा केवल स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों तक सीमित थी, लेकिन अब ऑनलाइन शिक्षा (Online Education) ने इस क्षेत्र में नई संभावनाएँ खोली हैं। भारत में भी डिजिटल लर्निंग का तेजी से विस्तार हो रहा है। इस लेख में हम ऑनलाइन शिक्षा के
- CUET PG 2025 एडमिट कार्ड: 25 मार्च तक जारी, ऐसे करें डाउनलोडCUET PG 2025 एडमिट कार्ड एवं Advance city intimation slip: 25 मार्च तक जारी, ऐसे करें डाउनलोड CUET PG 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम अपडेट है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 25 मार्च 2025 तक CUET PG के एडमिट कार्ड जारी करने वाली है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र ऑफिशियल
- CUET PG-2025 एडमिट कार्ड जारी, जानिए.. किस तरह होंगे डाउनलोडएज्युकेशन डेस्क BDC NEWS नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से 25 मार्च तक होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (CUET PG) 2025 एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। ऐसे में जिन छात्रों की परीक्षा 21 से 25 मार्च तक होने वाली है वे तुरंत ही एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाकर
- यूरोलॉजी शिविर से नए सेवादारोंको जोड़ना होगा:सिद्धभाऊजीसेवासदन में यूरोलॉजी शिविर के सेवादारों का उत्प्रेरण सत्र यूरोलॉजी शिविरों में सेवा करने वाले सेवादारों की वर्तमान पीढ़ी उम्रदराज होने लगी है, इसलिए अब नए सेवादारों को जोड़ने की जरूरत है। सेवादारों की एक नयी पीढ़ी तैयार करने की जिम्मेदारी भी हमें तैयार करनी होगी: सिद्धभाऊजी भोपाल. BDC NEWSयूरोलॉजी शिविरों में सेवा करने वाले
- भोपाल पुलिस: पुलिस लाइन में खूब उड़ा गुलाल, जाने किसने कहा, ऐसा जोश 365 दिन दिखेभोपाल. BDC Newsशहर ने जब सुकून से होली मना ली.. उसके बाद पुलिस की होली थी। पर्व के दूसरे दिन रंग खेलने की परंपरा के चलते पुलिस लाइन में खूब उड़ा होली का रंग। पुलिस के मुखिया हरिनारायण चारी मिश्र बोले होली में जो ऊर्जा और उमंग का लेबिल है। साल के 365 दिन ऐसा
- आधुनिक परिवेश में समाज कार्य दिखावा बनकर ना रह जाए(विश्व समाजकार्य दिवस विशेष 18 मार्च 2025) डॉ. प्रितम भि. गेडाम दुनियाभर के महान समाज सुधारकों का नाम मन में आते ही, हम उनके प्रति सम्मान और श्रद्धा से भर जाते हैं, क्योंकि उन्होंने लोककल्याण हेतु अपार पीड़ा व कष्ट सहकर और कठिन परिस्थितियों से जूझते हुए संघर्षपूर्ण जीवन जिया है, उन्होंने खुद की परवाह
- BHOPAL gold rate: भाव में उछाल जारी, जाने आज के रेटभोपाल. BDC News BHOPAL gold rate: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज यानी 15 मार्च 2025 को गोल्ड का रेट 24 कैरेट के लिए 88 हजार 580 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट के लिए 81 हजार 200 रुपये है। वहीं, भोपाल में चांदी का भाव प्रति ग्राम ₹103 और प्रति किलो ₹1 लाख
- मध्यप्रदेश गर्मी : मार्च में अप्रैल जैसे तपेंगे शहर, पारे में उछालभोपाल. BDC NewsHeat in mp मध्यप्रदेश के तापमान में उछाल जारी है। मार्च महीने में ही 40 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच गया है। शुक्रवार को नर्मदापुरम का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि मार्च के आखिरी 15 दिनों में अप्रैल जैसी गर्मी पड़ेगी। ज्यादातर शहरों में