मध्यप्रदेश की सियासी और प्रशासनिक हलचलों का आईना
विधानसभा में गूंजेगा सौरभ शर्मा कांड
मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में भी परिवहन विभाग के करोड़पति आरक्षक सौरभ शर्मा के कारनामों की गूंज रहेगी। कांग्रेस पार्टी के कई विधायकों ने बजट सत्र में सौरभ शर्मा और उसकी टीम को लेकर प्रश्न लगाए हैं जिनके जवाब देने में राज्य सरकार के अभी से पसीने छूट रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारी सौरभ शर्मा को लेकर विधानसभा में विधायकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब तैयार करने में व्यस्त है। उच्च स्तर से अधिकारियों को ऐसे निर्देश भी है कि विधानसभा में ऐसा जवाब दिया जाए जिससे सरकार को मुश्किलें खड़ी ना हो। प्रश्नकर्ता विधायकों ने सौरभ शर्मा की नियुक्ति से लेकर उसकी पोस्टिंग, कनेक्शन और जांच में मिले कैश और गोल्ड को लेकर प्रश्न पूछे हैं। सामान्य प्रशासन विभाग और गृह विभाग दोनों ही विधायकों के प्रश्नों से जूझ रहे हैं। अब देखना है सरकार विधान सभा में सौरभ शर्मा केस पर कितना प्रकाश डाल पाती है या फिर उत्तर के नाम पर विधायकों को झुंझुनू बता दिया जाएगा।
बढ़ सकती है मंत्री की मुश्किलें
डॉ यादव सरकार में एक मंत्री की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सूत्र बताते हैं कि मंत्री ने हाल ही में एक विवादित बयान देकर सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। 10 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र है और मंत्री के बयान को कांग्रेस मुद्दा बनाकर सरकार को सदन में घेरने का प्रयास कर सकती है। इधर मंत्री के विरोधियों ने इस बयान की वीडियो क्लिप दिल्ली तक पहुंचा दी है। केंद्रीय आलाकमान ने भी वीडियो क्लिप को लेकर संज्ञान लिया है और जल्द ही मंत्री महोदय को दिल्ली तलब किया जा सकता हैं।
जहरीला कचरा निष्पादन चिमनी लाइव
देश के इतिहास में संभवत यह पहली बार हो रहा है कि कचरे के निष्पादन का लाइव टेलीकास्ट हो रहा है। जी हम बात कर रहे हैं यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे के निष्पादन की। मुख्य सचिव अनुराग जैन की पहल पर राज्य शासन ने पहले ही दिन से जनता के बीच किसी प्रकार का भ्रम ना रहे, इसलिए पीथमपुर के पास तारापुर गांव में जहां यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे का निष्पादन हो रहा है, उस फैक्ट्री की चिमनी की लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की। शासन ने स्थानीय स्तर पर बड़ी स्क्रीन के जरिए चिमनी से निकलने वाले धुएं और उत्सर्जित विभिन्न गैसो के मानको का भी लाइव टेलीकास्ट किया।
लग गई अंबेडकर जी की तस्वीरें
डॉ बाबा साहेब अंबेडकर की उपेक्षा को लेकर कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर तीखे आरोप लग रहे हैं । वहीं राज्य की भाजपा सरकार ने एक कदम आगे बढ़कर वल्लभ भवन की तीनों बिल्डिंग के प्रत्येक तल पर डॉक्टर अंबेडकर जी की तस्वीर लगाने का निर्णय लिया है। वल्लभ भवन की बिल्डिंग-दो में जहां मुख्यमंत्री का कार्यालय स्थित है, के प्रत्येक तल की दीवारों पर डॉक्टर अंबेडकर जी की तस्वीरें भी लग गई है और अब मंत्रालय की तीनों बिल्डिंग में अंबेडकर जी की तस्वीर लगाने की तैयारी है।
बिजली कंपनी की कमान संभाल सकते हैं IAS
एक पूर्व वरिष्ठ आईएएस की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति को लेकर अब कयासों का दौर चल रहा है। स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति को लेकर एक धड़े में वरिष्ठ आईएएस के प्रति सहानुभूति है, वही उनके भविष्य की सम्भावित योजना को लेकर भी खास चर्चा है। सूत्र बताते हैं कि सेवानिवृत्ति के बाद वरिष्ठ आईएएस अधिकारी किसी बड़ी ऊर्जा कंपनी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। इसकी वजह भी है जब मध्य प्रदेश में बिजली संकट था तब वरिष्ठ आईएएस ने ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी संभालते हुए प्रदेश को बिजली में सरप्लस स्थिति में ला दिया था।बिजली कंपनियां वरिष्ठ आईएएस की प्रशासनिक क्षमता का लाभ लेना चाहेंगी। बता दें GIS-2025 में पावर सेक्टर को लेकर कई प्रस्ताव भी निवेशकों के सामने आए।
प्रमोशन की राह और हुई आसान
पदोन्नति की राह ताक रहे हजारों अधिकारी और कर्मचारियों के लिए एक राहत की खबर है। विधि विभाग ने हाई कोर्ट के निर्देश कुछ कर्मचारियों को पदोन्नति देकर प्रदेश के अन्य विभाग के कर्मचारियों के लिए भी प्रमोशन की राह को कुछ आसान किया है। आदेश के तहत विभाग ने भृत्य से सहायक ग्रेड 3, भृत्य से दफ्तरी और दफ्तरी से सुपरवाइजर प्रमोट किया है। यह पदोन्नति दिनांक से 30 नवंबर 2024 तक पदोन्नति काल्पनिक है और 1 दिसम्बर 2024 से पदोन्नति के आर्थिक लाभ मिल सकेंगे। यह पदोन्नति न्यायालय में लंबित याचिका के अंतिम निराकरण के अधीन रहेगी।