अभी.. अभी.. खबरें जो आई हैं
रील बनी हादसे की वजह… मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हादसे की खबर है। रील बनाने के चक्कर में हादसा हुआ है। कोलार के इनायतपूर गांव के पास रील बनाते वक्त एक तेज रफ्तार कार पुल से नहर में गिर गई है। तीन छात्र कार से रील बना रहे थे। इस दौरान कार खाई में गिर गई, जिसमें दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई है। एक अन्य छात्र भी घायल हुआ है। पुलिस मृत्य छात्राओं के शव और जेसीबी बाहर निकाला है।