भोपाल

हनुमानजी को साष्टांग प्रणाम कर परचा भरने पहुंचे रामेश्वर

हुजूर विधानसभा सीट

भोपाल । भोपाल डॉट कॉम
हनुमानजी को साष्टांग करने के बाद तहसील कार्यालय पहुंचकर हुजूर से बीजेपी उम्मीदवार मौजूदा विधायक रामेश्वर शर्मा ने परचा दाखिल किया। बंगले से पत्नी संगीता शर्मा ने तिलक लगाकर दही खिलाकर रवाना किया। शुभ मुहूर्त में हुजूर विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर आशुतोष शर्मा को परर्चा सौंपा।

शर्मा नामांकन पत्र के दो अलग-अलग सेट दाखिल किए। परचा जमा करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए रामेश्वर ने कहा जब से राजनीति में आया हूं, मैंने जन सेवा का सनातन संकल्प लिया है। सनातन संकल्प कभी खाली नहीं जाता। इसे सदैव निभाऊंगा। बीते 10 सालों में क्षेत्र की सेवा और जनकल्याण में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है।

यह रहे साथ
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील वासवानी, रमेश वर्मा, भागीरथ पाटीदार, बालाराम मीणा, रमेश जनयानी, ओमप्रकाश मेवाड़ा, हरिनारायण पटेल, प्रकाश अहिरवार, रघुनाथ सिसोदिया, श्रीमती चंद्रेश सुरेश राजपूत, धन्नालाल बघेल, सुमारैया जामोद, सरदार बारमेया मौजूद रहे।

कट्टर हिन्दुवादी नेता
बता दे रामेश्वर शर्मा पर तीसरी बार बीजेपी ने भरोसा जताया है। वह जहां कट्‌टर हिन्दुवादी छवि रखते हैं। वहीं हुजूर विधानसभा क्षेत्र में कोलार में सिक्स लेन का निर्माण, संतनगर में डबल डेकर ब्रिज की स्वीकृति हुजूर को प्रदेश में नंबर वन बनाने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *