भाजपा के गढ़ हुजूर में कांग्रेस के सामने दोहरी चुनौती
- डागा सोमवार को भरेंगे फार्म, कांग्रेस को देंगे चुनौती
हिरदाराम नगर. भोपाल डॉट कॉम
कांग्रेस ने एक बार फिर हुजूर विधानसभा सीट पर सिंधी भाषी नेता नरेश ज्ञानचंदानी पर भरोसा जताते हुए टिकट दिया है। उनके सामने भाजपा से दो बार विधायक रामेश्वर शर्मा की चुनौती है। साथ ही कांग्रेस टिकट न मिलने पर जितेन्द्र डागा सोमवार को नामांकन भरने की बात कह रहे है। वे अपने समर्थकों के साथ प्रचार अभियान भी जुटे हैं।
हुजूर विधानसभा सीट भाजपा की अभेद सीट है। कांग्रेस ने पिछले चुनाव में क्षेत्र के एक बड़े इलाके में एक समाज विशेष की नाराजगी के चलते ताकत दिखाई थी, लेकिन उसके खाते में हार ही आई थी। कांग्रेस को इस सीट इस चुनाव में दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। जहां भाजपा के परंपरागत वोट बैंक में सेंध लगाना आसान नहीं होगा। वहीं डागा समर्थकों का खेमा भी कांग्रेस के नजरिये से वोट पर चोट पहुंचाने वाला है।
नरेश ज्ञानचंदानी को टिकट देने के बाद कांग्रेस ने डागा को मनाने की कोशिश भी नहीं की है। डागा अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हैं। कहा जाता है, डागा की ग्रामीण क्षेत्र में पकड़ है। भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा दो बार के कार्यकाल में किए कामों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। लंबे समय से विधायक होने से उनके पास क्षेत्र में समर्थकों की अच्छी खासी तादाद है।
तालमेल बिठाने की कोशिश
सियासत पर नजर रखने वालों का कहना है कि डागा संतनगर के निवासी है, लेकिन स्थानीय संगठन से उनके बीच चुनाव में तालमेल दिख रहा हो, लेकिन चुनाव से पहले संगठन के पदाधिकारियों से उनकी पटरी ज्यादा नहीं बैठती है। वह अपने समर्थकों के साथ ही पार्टी में सक्रिय रहते हैं। हालांकि हाल ही में बैठक कर संगठन के नेताओं को जोड़ने की कोशिश हुई है। ज्ञानचंदानी सोशल मीडिया के जरिये मतदाताओं से संपर्क बनाए हुई हैं।