NSUI….. “शिक्षा बचाओ देश बचाओ” अभियान
भोपाल । 08 नवंबर 2021 बीडीसी न्यूज
देश और प्रदेश में लगातार बदहाल होती शिक्षा व्यवस्था को लेकर मोर्चा खोलते हुए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ( एनएसयूआई ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के आव्हन पर मध्यप्रदेश एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी और जिला अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने “शिक्षा बचाओ देश बचाओ” अभियान की शुरूआत की
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा देश और प्रदेश में शिक्षा का निजीकरण किया जा रहा जिससे शिक्षा संस्थानों द्वारा मनमानी फीस वसूलने के साथ साथ शिक्षा की गुणवत्ता के स्तर में गिरावट आयेगी जिससे निम्न और मध्यम वर्गीय परिवार के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में कई समस्याओं का सामना करना पडे़गा |
त्रिपाठी ने कहा कि देश और प्रदेश में जो नई शिक्षानीति लागू की गई हैं उससे छात्र-छात्राओं को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि कोरोना के दौरान नई शिक्षा नीति लागू कि गई जिसके बारे में शिक्षको को भी संपूर्ण जानकारी नहीं हैं ना ही सरकार द्वारा कोई प्रशिक्षण करवायें गये और सरकारी शिक्षा को बचाने के लिए सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये और सभी वर्गों को एक समान शिक्षा खासकर उच्च शिक्षा कैसे मिल सकेगी, जो सरकारी शिक्षण संस्थाओं में भी लगातार महंगी होती जा रही है नई शिक्षा नीति में जो कुछ लिखा हुआ सरकार लागू करने में पूर्णता विफल साबित होगी।
मंजुल त्रिपाठी ने बताया कि भाजपा की सरकार में सभी परीक्षाओं में घोटाले हो रहे जिससे देश के लाखों छात्र-छात्राओं का भविष्य बर्बाद हो रहा हैं राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ( NTA ) द्वारा आयोजित होने वाली तमाम परीक्षायें समय अनुरूप नही होने की वजह से देश के लाखों छात्र-छात्राओं का भविष्य खराब हो रहा हैं वही कई परीक्षाओं में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा फर्जीवाडा़ भी किया जा रहा हैं जो छात्र – छात्राओं के जीवन के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ है।
मंजुल ने बताया कि देश और प्रदेश में युवाओं और छात्र-छात्राओं के रोजगार के लिये आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षायें कई समय से सरकार नहीं करवा पा रही हैं जिससे कई आवेदकगणों की उम्र समय से अधिक हो गयी है सरकार उन आवेदक गणों को रियायत नहीं दे रही हैं जिससे देश के लाखों मेहनती युवाओं के रोजगार के अवसर खत्म हो रहे हैं
मंजुल ने केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में लगातार बढ़ती बेरोजगारी से लाखों युवा परेशान हैं केन्द्र और प्रदेश सरकार ने पिछले कई वर्षों में युवाओं से रोजगार छिनने का कार्य किया है वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था लेकिन मोदी सरकार द्वारा रोजगार देने की बजाए रोजगार छीनने का कार्य किया गया है।
त्रिपाठी ने बताया कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार को कोराना काल के दौरान लाखों विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति में कटौत की वहीं हजारों छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी ही नहीं गई जिसकी वजह से निम्न वर्ग के छात्र-छात्राओं को स्कूल काॅलेजो की फीस भरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
एनएसयूआई “शिक्षा बचाओं देश बचाओं” अभियान के तहत छात्र-छात्राओं की सभी मांगो को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगी इस मौके पर भोपाल एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आशुतोष चौकसे एनएसयूआई मेडिकल विंग के प्रदेश समन्वयक रवि परमार प्रदेश प्रवक्ता समर्थ समाधिया आईटी सेल के प्रदेश समन्वयक अक्षय तोमर हुजूर विधानसभा अध्यक्ष सोहन मेवाडा़ और सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।