My Marathon 2025: 19 जनवरी को बदले रहेंगे रास्ते, पूरा ट्रैफिक प्लान
भोपाल. BDC NEWS
Bhopal Traffic Plan: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 19 जनवरी यानी रविवार को आर्मी मैराथन 2025 होगी। मैराथन के चलते भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। यातायात पुलिस ने पार्किंग, मार्ग व्यवस्था और डायवर्शन प्लान तैयार किया है। एयरपोर्ट और गांधी नगर की तरफ से बस स्टैंड-रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहन नई जेल रोड, करोंद चौराहा, जेपी नगर ओवर ब्रिज होकर जाएंगे। इंदौर और सीहोर की तरफ जाने वाले वाहन भारत माता चौराहा से भदभद चौराहा होकर जाएंगे। पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है।
इन रास्तों पर दौड़ होगी
आर्मी मैराथन का आयोजन सुबह 6 बजे ‘द्रोणाचल’ योद्धा स्थल एयरपोर्ट रोड मिलिट्री स्टेशन में किया जाएगा। मैराथन तीन तरह की होगी। 21 KM की मैराथन सुबह 6 बजे योद्धा स्थल से शुरू होगी। सिंगार चौली, लालघाटी चौराहा, VIP रोड, रेत घाट, पॉलिटेक्निक चौराहा, बाण गंगा चौराहा, रोशनपुरा, अपैक्स बैंक तिराहा, प्लेटिनम प्लाजा अटल पथ से इसी मार्ग पर यू-टर्न होकर योद्धा स्थल पर समाप्त होगी।
मैराथन रूट सुबह छह से बजे तक
10 और 5 किमी की दौड़ भी होगी
10 किमी की मैराथन सुबह 6.30 बजे योद्धा स्थल से शुरू होगी। सिंगार चौली, लालघाटी, VIP रोड, कोहेफिजा रोटरी होकर यहीं से यू-टर्न लेकर योद्धा स्थल पर खत्म होगी। इसी तरह 5 KM की मैराथन सुबह 7 बजे योद्धा स्थल से शुरू होगी। सिंगार चौली, दाता कॉलोनी, लालघाटी चौराहा से इसी मार्ग पर यू-टर्न होकर योद्धा स्थल पर समाप्त होगी। मैराथन के कारण सुबह सुबह से शहर का ट्रैफिक बदला रहेगा
एयरपोर्ट यहां से जाएं
मालवाहक और भारी वाहनों का प्रवेश रोशनपुरा से एयरपोर्ट की तरफ बंद रहेगी। अन्य सभी वाहन एयरपोर्ट की तरफ जा सकेंगे। प्लेटिनम प्लाजा से रोशनपुरा, बाणगंगा, पॉलिटेक्निक चौराहा, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी चौराहा होकर लोग एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं। जरूरत पड़ने पर लिली चौराहा, हमीदिया रोड़, बस स्टैंड, जेपी ओवरब्रिज, बेस्ट प्राइज, करोंद, गांधीनगर होकर भी जा सकते हैं।
इंदौर, सीहोर और देवास की ओर जाने वाले रास्ते
- एयरपोर्ट और गांधीनगर से नए भोपाल, मुख्य बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन की तरफ आने वाले वाहन-गांधीनगर फ्लाइ ओवरब्रिज के नीचे से नई जेल रोड, करोंद चौराहे, बेस्ट प्राइज से जेपी ओवर ब्रिज, हमीदिया रोड होकर नए शहर की ओर जा सकेंगे।
- इंदौर और सीहोर की तरफ जाने वाले वाहन भारत माता चौराहा से भदभद चौराहा, नीलबड़ से झागरिया रोड होकर जाएंगे। इंदौर और देवास की तरफ से आने वाली यात्री बसें खजूरी सड़क, बैरागढ़ से हलालपुरा बस स्टैंड पहुंचेंगी। इसी प्रकार राजगढ़ ब्यावरा की तरफ से आने वाली बसें हलालपुरा पहुंच सकेंगी।
भोपाल डॉट कॉम, डेस्क