भोपाल

बच्चों द्वारा अपराध में भी मध्यप्रदेश नंबर वन

सरकारी अराजकता के लिये अब एक पल भी और नहीं देगा मध्यप्रदेश:कांग्रेस….एनसीआरबी की ताजा रिपोर्ट में बच्चों के द्वारा किए जाने वाले अपराधों में भी मध्य प्रदेश नंबर वन पर आ गया है…अपराध की दुनिया में एक और गोल्ड मेडल।

भोपालः24अक्टूबर’2021 BDC NEWS

प्रदेश कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में बच्चों के द्वारा 4819 अपराध के प्रकरण दर्ज किए गए हैं।जिनमें हत्या और हत्या के प्रयास जैसे जघन्य अपराध भी शामिल हैं। यह मध्य प्रदेश के 16 साल के शिवराज शासन की कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होने कहा कि मध्य प्रदेश पहले ही इस परिश्रम के कारण बलात्कार, महिला उत्पीड़न, अपहरण, आदिवासियों पर अत्याचार के मामलों में नंबर वन बना हुआ था।
गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में स्वेच्छाचारी और निरंकुश सरकार काम कर रही है आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं जैसे अल्प मानदेय पर काम करने वाले आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय अफसरों ने अपने निजी खातों में जमा कर लिया है। 11 करोड़ के इस घोटाले पर शिवराज जी चुनावी सभाओं में भाषण क्यों नहीं देते?
765 लोगों को मृत्यु की कगार पर होने के बावजूद पेंशन का भुगतान नहीं हो रहा है ।वेतन नहीं मिलने पर एक पटवारी को आत्महत्या करनी पड़ी है। प्रधानमंत्री आवास योजना में अपूर्ण आवासों को पूर्ण बता कर उसका पैसा अफसरों ने निकाल लिया है ।शासकीय कर्मचारी डकैती में पकड़े जा रहे हैं। भाजपा नेता पत्नी की हत्या में पकड़े जा रहे हैं। क्या इसी अराजक कुशासन के लिए आप जनता से 2 साल और मांग रहे हैं? प्रदेश की जो बर्बादी आज 16 साल में हो गई है इससे भाजपा को संतोष नहीं है ?
गुप्ता ने कहा कि स्वेच्छाचारी और निरंकुश प्रशासन से प्रदेश का हर वर्ग परेशान है बच्चों की छात्रवृत्ति पर डाके डल रहे हैं, गरीबों के राशन पर डाके डल रहे हैं किसानों की खाद पर डाके डल रहे हैं और सरकार कह रही है कि उसने प्रदेश को डाकुओं से मुक्त कर दिया है?यह स्वर्णिम मध्यप्रदेश है? 16 साल में प्रदेश को अपराध प्रदेश बना देने बालों को 2 साल तो छोड़िए अब जनता एक पल भी देने तैयार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *