बैरागढ़ में कंगन लूटने की घटना निकली झूठी
बैरागढ़ स्थित एक ज्वेलर्स के पास कंगन रखा था महिला ने गिरवी
भोपाल। भोपाल डॉट कॉम
राजधानी भोपाल के व्यापारिक नगर बैरागढ़ में सोमवार रात लगभग 7:00 बजे गिद्वानी पार्क के पास एक महिला के कंगन लूटने की घटना की जानकारी बैरागढ़ थाने में महिला द्वारा दी गई थी। इस लूट की घटना को 24 घंटे में ही पुलिस ने खुलासा कर दिया।
बैरागढ़ पुलिस बैरागढ़ पुलिस के थाना प्रभारी कमलजीत सिंह रंधावा ने बताया कि सोमवार रात को महिला और उसके परिजन बैरागढ़ थाने में आए थे और गिद्वानी पार्क के पास उन्होंने लगभग डेढ़ लाख रुपए के कंगन के लूट की रिपोर्ट थाने में दी थी रिपोर्ट के आधार पर स्टाफ सत्र कुआं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज कंगाले गए मंगलवार को भी इस पूरे मामले की खोजबीन पुलिस की अधिकारी करते रहे लेकिन 24 घंटे के बाद ही इस लूट का खुलासा पुलिस ने कर दिया पुलिस के अधिकारों ने बताया कि लूट संत नगर में हुई नहीं थी महिला ने सोने के कंगन को कुछ दिन पहले ही एक बैरागढ़ के एक सर्राफा व्यापारी के पास गिरवी रख दिया था और इसकी जानकारी अपने घर पर नहीं दी थी घर वालों द्वारा बार-बार कंगन के बारे में पूछताछ करने पर महिला ने झूठी शिकायत कंगन लूट की बैरागढ़ थाने में कर दी। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में महिला के खिलाफ भी पुलिस नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
53000 में रखे थे गिरवी कंगन
बैरागढ़ की रहने वाली दीप्ति सबनी ने लगभग डेढ़ लाख रुपए के कंगन 53000 में बैरागढ़ के एक ज्वेलर्स के यहां रखे थे इस बात का भी खुलासा पुलिस ने मंगलवार शाम को कर दिया है।
- रवि कुमार